घर में जरूर लगाएं ताजगी और स्वाद से भरा ये एक पौधा, पूजा पाठ समेत खाने में भी होता है उपयोग 1 पत्ती से पौधा तैयार करना है आसान, जाने प्रोसेस

घर में जरूर लगाएं ताजगी और स्वाद से भरा ये एक पौधा, पूजा पाठ समेत खाने में भी होता है उपयोग 1 पत्ती से पौधा तैयार करना है आसान, जाने प्रोसेस।

घर में जरूर लगाएं ये एक पौधा

ये पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए इस पौधे की पत्ती पूजा पाठ से लेकर खाने में भी इस्तेमाल की जाती है। इस पौधे को वास्तु के अनुसार बहुत ज्यादा शुभ माना जाता है। इस पौधे में कई बिमारियों का भी रामबाण इलाज मौजूद होता है। ये पौधा ताजगी और स्वाद का जबरदस्त कॉम्बो पैक होता है। हम बात कर रहे है पान के पौधे की पान का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए। इस पौधे को घर में लगाने से सुख समृद्धि आती है और नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर रहती है।

यह भी पढ़े Gardening tips: नींबू के पौधे में डालें ये 10 रु की चीज, गुच्छों में नींबू से लद जाएगा पौधा कीड़े लगने पत्तियां मुड़ने की समस्या भी होगी खत्म, जाने नाम

पान का पौधा कैसे लगाएं

पान का पौधा लगाना बहुत आसान है इस पौधे को एक पत्ती से भी आसानी से उगाया जा सकता है और एक कटिंग से भी ग्रो किया जा सकता है।अगर आपके पास कलम या कटिंग नहीं है तो पान की पत्ती से पौधा उगाने के लिए आपको एक पान का नोड वाला पत्ता लेना है उस पत्ते को एक कप पानी में हल्दी और एलोवेरा जेल को डालकर नोड वाली पान की पत्ती को भी डालकर छांव वाली जगह पर रख देना है 2 से 2.5 हफ्ते बाद पत्ती में जड़ निकल आएगी। फिर आप उसे जमीन या गमले में लगा सकते है।

पान का महत्व

पान के पत्ते को शुभ और सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है पूजा-पाठ में पान के पत्ते का इस्तेमाल करने से सकारात्मक ऊर्जा और देवी-देवता का आशीर्वाद मिलता है। पान का पौधा हवा में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य हानिकारक गैसों को सोखकर हवा को शुद्ध करता है। पान के पत्ते में विटामिन-C, विटामिन-A, आयरन, कैल्शियम जैसे का पोषक तत्व होते है जो सेहत के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होते है। इस पौधे को घर में लगाने से बाजार से भी पान के पत्ते खरीदने की भी झंझट खत्म हो जाती है।

यह भी पढ़े ये है दुनिया की सबसे पौष्टिक सब्जी, शरीर में भर देगी पावरफुल एनर्जी खाते ही कमजोरी होगी गायब, जाने नाम और काम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद