आलू की पैदावार 50% तक घटा देते हैं फफूंदी, झुलसा सहित यह 4 रोग, BASF का यह नया प्रोडक्ट करेगा इन सब का खात्मा

BASF जो की एक क्रॉप प्रोटक्शन कंपनी है, इन्होने एक नया प्रोडक्ट एंडुरा प्रो (Endura PRO) फफूंदनाशक नाशक लॉन्च किया है जो कि किसानों के लिए बहुत ही ज्यादा मददगार साबित होने वाला है। आलू की पैदावार घटने से रोकने के लिए मदद करेगा। चलिए इस लेख में जानते हैं इस प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी-

आलू की फसल में लगने वाले रोग

आलू की खेती में किसानों को फायदा है। साल भर इसकी डिमांड बनी रहती है। आलू को किसान लंबे समय तक स्टोर करके बिक्री करते रहते हैं। लेकिन अगर फसल अच्छी नहीं मिली पैदावार घट गई तो किसानों को नुकसान हो जाता है। जिसमें पैदावार गिरावट का कारण के बात करें तो कई रोग फसल में लग सकते हैं, जैसे कि फफूंदी, झुलसा, अर्ली ब्लाइट रोग, व्हाइट मोल्ड रोग यह दोनों रोग 20 से 50% तक पैदावार घटने का कारण बनते हैं। लेकिन किसान इन सब से निपटने के लिए एंडुरा प्रो फफूंदनाशक नाशक का इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए आपको बीएएसएफ के नए प्रोडक्ट Endura PRO फफूंदनाशक के बारे में बताते हैं।

यह भी पढ़े-किसानों के मजे ही मजे, 10 नई फसलें MSP पर खरीदेगी सरकार, अब कुल 24 फसलों की MSP पर होगी खरीदी, देखें फसलों की सूची

Endura PRO फफूंदनाशक

बीएएसएफ द्वारा आलू उत्पादकों के लिए कमाल का प्रोडक्ट लाया गया है। दरअसल यह एक फफूंद नाशक है। जिसका नाम Endura PRO फफूंदनाशक है। यह सिर्फ फफूंद ही नहीं बल्कि झुलसा रोग और व्हाइट मोल्ड के साथ, अर्ली ब्लाइट रोग को दूर करने में भी मददगार है। इसका इस्तेमाल किया जा चुका है। 70% तक यह बेहतर रिजल्ट देने में सक्षम है।

आलू में फफूंद लगने का कारण

आलू की फसल में फफूंद लगने के कारण की बात करें तो ज्यादा ठंडी और नमी के कारण भी फसल में फफूंद लग जाती है। जैसा की इस समय ठंड खूब पड़ रही है और ठंड से बचाव के लिए किसानों को हल्की सिंचाई भी करनी पड़ती है। इसके बचाव के लिए किसानों को समय-समय पर निरीक्षण खेत का करते रहना चाहिए और अगर ऐसी समस्या दिखाई देती है तो तुरंत समाधान करना चाहिए। इसके अलावा खेत में पानी नहीं भरना है बस हल्की सिंचाई करें जरूरत पड़ने पर।

यह भी पढ़े- किसानों के मजे ही मजे, 10 नई फसलें MSP पर खरीदेगी सरकार, अब कुल 24 फसलों की MSP पर होगी खरीदी, देखें फसलों की सूची

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद