किसानों के लिए योजना: भारत सरकार की कृषि योजनाएं

किसानों की आर्थिक मदद करने भारत सरकार किसानों के लिए योजनाएं चला रही है। चलिए जानते है उन कृषि योजनाओं के बारें में |

किसानों के लिए योजना

किसान ही देश का पेट भरते हैं। खेती से आज भी हमारे देश के करोड़ों परिवारों का घर चलता है। पढ़े-लिखे युवा भी खेती की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। खेती से कई फायदे हैं। इसीलिए सरकार भी किसानों को प्रोत्साहित करती है। खेती किसानी में आर्थिक रूप से मदद करने के लिए कई प्रकार की सब्सिडी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसमें खाद, बीज, कृषि यंत्र आदि पर सब्सिडी दी जाती है। इस लेख में हम किसानों को खेती किसानी से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे।

भारत सरकार की कृषि योजनाएं

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार भारत सरकार की कुछ कृषि योजनाओं के बारें में जानते है-

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan)
  • राष्ट्रीय कृषि विकास योजना
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)
  • राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन
  • मिशन ऑयल पाम वृक्षारोपण
  • परंपरागत कृषि विकास योजना
  • मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस)
  • मिशन जैविक मूल्य श्रृंखला विकास
  • कृषि से जुड़ी कुछ और योजनाएं:
  • बाज़ार हस्तक्षेप योजना (एमआईएस)
  • कृषि विपणन अवसंरचना (एएमआई)
  • एसीएबीसी
  • सीडनेट
  • प्राकृतिक खेती (एनएफ़)
  • राष्ट्रीय बांस मिशन
  • मृदा स्वास्थ्य पत्र
  • वर्षा आधारित क्षेत्र विकास (RAD)
  • एग्रीइन्फ़्रा
  • राष्ट्रीय कृषि बाज़ार आदि।

किसान सब्सिडी योजना

नीचे लिखी बिंदुओं के अनुसार कुछ सब्सिडी योजनाओं के बारे में जाने-

कृषि यंत्र अनुदान योजना 2024 (Krishi Yantra Anudan Yojana 2024)- यह योजना किसानों को कृषि यंत्र सस्ते में लेने में मदद करती है। जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु, सीमांत एवं महिला किसानों को ट्रैक्टर की बीएचपी के आधार पर लागत का अधिकतम 50% तक अनुदान मिलेगा। लेकिन अन्य श्रेणी के किसानों को 40% तक अनुदान (Subsidy) मिलता है।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY)– यह केंद्र सरकार की योजना है। जिसमें सिंचाई यंत्रो पर अनुदान मिलता है। इसका लाभ उठाकर किसान कृषि यंत्रों पर सब्सिडी ले सकते है। इसमें स्प्रिंकलर सेट, ड्रिप सिस्टम , रेनगन पर, और डीज़ल/विद्युत पंप पर, सभी वर्ग के कृषकों को इकाई लागत का 50% या अधिकतम 10 हजार रुपये की सब्सिडी किसान ले सकते है।

कृषि मशीनीकरण उप मिशन (एसएमएएम) का लाभ लेकर कई कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जा रही है। जिसमें रोटावेटर, टर्बो सीडर, मल्टीक्रॉप थ्रेशर, सीड ड्रिल,डिस्क हैरो, डिस्क प्लो, और सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल आदि आते है।
इतना ही नहीं स्वचलित कृषि उपकरणों पर भी सब्सिडी दी जाती है। जैसे रीपर कम बाईन्डर, स्वचलित रीपर, राईस ट्रांस प्लान्टर.

क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी योजना– यह एक लाभकारी योजना है। इसके तहत व्यवसाय को मशीनरी में निवेश करने के लिए 75% तक की सब्सिडी दी जाती है। जिसमें ₹1 करोड़ की सीमा तक रहती है। यानी कि अच्छी खासी इसमें मदद मिलती है।

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना-किसानों को कम लागत में कृषि यंत्र प्राप्त हो इसके लिए सरकार कृषि यंत्र से जुड़ी कई तरह की सब्सिडी योजनाएं चल रही है। जिसमें केंद्र और राज्य सरकारी दोनों शामिल रहते हैं। जिसमें कृषि यंत्रों पर 40, 50, 60, 70, 90% तक की सब्सिडी मिलती है। जिससे खेती किसानी के काम आसान हो सके।

कृषि बीमा

किसान मेहनत, पैसा सब कुछ लगाकर अपनी फसल खड़ी करते है। लेकिन कभी-कभी किसी कारण से फसल ख़राब हो जाती है। जिससे किसानों को नुकसान हो जाता है। इसी लिए सरकार किसानों की मदद करने के लिए फसलों का बीमा करती है। जिसमें कृषि बीमा किसानों की फ़सलों को प्राकृतिक आपदाओं, कीटों, और बीमारियों से होने वाले नुकसान से बचाती है। चलिए फसल का बीमा करने वाली कुछ योजनाओं के बारें में जानते है-

  • प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना (पीएमएफ़बीवाई)- देशभर के किसानों की फसलों कको सुरक्षा कवच प्रदान करने वाली योजना है। जिसस किसानों की फ़सलों को बुआई से लेकर कटाई तक सभी तरह के प्राकृतिक जोखिमों बचाती है। इसका लाभ लेने के लिए इस योजना में आवेदन करना पड़ता है और किसानों को कम प्रीमियम देना होता है और बाकी का प्रीमियम सरकार देती है। इस योजना के तहत अगर फसल को नुकसान होता है तो फ़सल हानि पर बीमित राशि किसानों को दी जाती है। इस समय रबी फसलों के किसान इस योजना का लाभ उठाकर फसल नुकसान की चिंता से मुक्त हो सकते है।
  • राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना (एनएआईएस)-इस योजना के तहत कई फसल पर लाभ मिलता है जैसे अनाज, तिलहन, बागवानी, वाणिज्यिक फसल और दाल आदि।

यह भी पढ़े- गेहूं के किसानों के पास आखिरी मौका, दूसरी सिंचाई के साथ यह काली चीज डालें, कल्लो की संख्या होगी बंपर

किसानों के लिए योजना ऑनलाइन

इस समय सरकार लगभग सभी योजनाओं को इस प्रकार से क्रियान्वित करती है कि सभी किसान इसका लाभ उठा सके ऑनलाइन आवेदन कर सकें।

किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका लाभ किसान घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करके उठा सकते हैं। जैसे कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना के लिए किसान घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। PMkisan.gov.in पर जाकर, फार्मर कॉर्नर में क्लिक करके, न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन पर जाना है, यहां पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा जिसे भरकर लाभ उठा सकते हैं। यहां पर आवश्यक संबंधित दस्तावेज भी किसानों को जमा करने पड़ेंगे।

एकीकृत किसान पोर्टल यहां पर भी किसान ऑनलाइन आवेदन करके लाभ उठा सकते हैं। इस पोर्टल पर पंजीकरण किसान करते हैं। कृषक उन्नति योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, धान एवं मक्का उपार्जन योजना आदि का लाभ यहां से किसानों को मिल जाएगा।

एमकिसान ऐप किसानों के लिए यह ऐप भी बनाया गया है। इसका पोर्टल भी है जहां पर किसान पंजीकरण कर सकते हैं। यहां पर किसानों को खेती किसानी से जुड़ी सलाह मिल जाती है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना आदि योजनाओं का लाभ भी किसान ऑनलाइन आवेदन करके उठा सकते हैं।

ग्रामीण कृषि योजना

ग्रामीण किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं (Government Kisan Yojana) चलाई जा रही हैं। जिसका लाभ उठाकर किसान अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं।

कृषि क्लीनिक एवं कृषि व्यवसाय केंद्र योजना– इस योजना का लाभ उठाकर किसान अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षित कृषि पेशेवर द्वारा स्थापित कृषि उद्योगों को वित्तीय सहायता मिलती है, लोन मिलता है, क्रेडिट लिंक बैंक और समग्र सब्सिडी भी प्राप्त होती है।

मुख्यमंत्री कृषि ऋण योजना इस योजना के तहत सभी किसान सरकार फसल रेट या किसान ऋण पर 4% ब्याज की दर से छूट प्राप्त कर सकते हैं।

कृषि एवं सहकारिता विभाग की योजनाएं– इस योजना के अंतर्गत कई प्रकार की योजनाएं चल रही है। जैसे कि कृषि विपणन, सिंचाई बागवानी, मशीनरी प्रौद्योगिकी, पौध संरक्षण आदि।

ब्याज सहायता योजना- इस योजना के तहत किसानों को कार्यशील पूंजी पर ब्याज मिलता है। जिससे किसान पशुपालन, मत्स्य पालन आदि करके अधिक कमाई कर सकते हैं।

नेशनल मिशन फॉर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर इस योजना का उद्देश्य है किसानों को बाढ़, सूखा या मौसम खराब होने पर होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।

किसानों के लिए पेंशन योजना

पीएम किसान मानधन योजना

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की शुरुआत वर्ष 2019 में की गई थी। इस पेंशन योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। योजना के तहत, किसानों को 60 साल की उम्र के बाद ₹3000 तक की मासिक पेंशन दी जाएगी।

इस योजना में भाग लेने के लिए किसानों को पहले पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद, उन्हें 20 से 42 साल की उम्र के बीच हर महीने ₹55 से ₹200 तक की राशि अपने खाते में जमा करनी होगी। उनकी जमा राशि और आयु के आधार पर, 60 साल की उम्र के बाद उन्हें पेंशन मिलने लगेगी।

किसान योजना पंजीकरण

किसान पंजीकरण से जुडी जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते है। किसान टोल फ्री नंबर 1800-180-1551 के द्वारा कॉल सेंटर (केसीसी) पर बात कर सकते हैं। यहाँ पर एजेंट रहते है जो किसानों का पंजीकरण करते है। यह किसान ज्ञान प्रबंधन प्रणाली (केकेएमएस) में उनका व्यक्तिगत विवरण दर्ज करते है। जिससे किसानों को लाभ मिलता है।

यह भी पढ़े- Gardening tips: माली ने बताया गुलाब के लिए देसी-सस्ती-सरल खाद, गुलाब का पौधा बनेगा गुलदस्ता, बड़े-बड़े आएंगे फूल

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद