बैंगन के किसान हो जाए सावधान, कोहरे से घट सकती है पैदावार, जानें बैंगन की खेती में आने वाली समस्याएं और समाधान

बैंगन की खेती में किसानों को मुनाफा है। लेकिन कई तरह की समस्याएं भी आती है, तो चलिए जानते है उनके उपाय।

बैंगन की खेती

बैगन की सब्जी की खेती करके किसान लंबी अवधि तक कमाई कर सकते हैं। एक बार रोपाई कर देंगे तो लंबे समय तक इससे कमाई होगी। वहीं सर्दियों में जो किसान बैगन की खेती करते हैं उन्हें अच्छी कीमत भी मिलती है। लेकिन पाले से किसानों को अपनी फसल को बचाना पड़ता है। जैसे कि अब ठंड पड़ने लगी है, कोहरा पाला पड़ने लगा है, जिससे फसल को बचाने के लिए कुछ उपाय करने चाहिए। इसके अलावा बैगन की खेती में किसानों को रोग, बीमारी, फफूंद, कीट आदि की भी समस्या आती है तो चलिए इन समस्याओं के बारे में और उनके उपाय भी जानते हैं।

बैगन की फसल में आने वाली चुनौतियाँ

नीचे लिखे बिंदुओ के अनुसार बैंगन की फसल में कौन-सी बीमारी और चौनौतियाँ आती है, उनके समाधान के बारें में जानें।

  • सर्दियों में अगर किसान बैगन की खेती करते हैं तो उन्हें कोहरा/पाला से फसल बचाने के लिए क्रॉप कवर और प्लास्टिक मल्च का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे फसल सुरक्षित रहती है।
  • बैगन की खेती में किसानों खेत में पानी की निकासी का ध्यान रखना चाहिए। अगर पानी रुका तो फफूंद-रोग का खतरा आ सकता है। जिसमें कृषि एक्सपर्ट का कहना है कि सर्दियों में नमी अधिक होती है तो फफूंद और जीवाणु रोग आते है जिनके लिए दवा के रूप में बास्तियन और नेटिवो का इस्तेमाल कर सकते है। मात्रा की बात करें तो 1 लीटर पानी में 1 एमएल डालें। इससे यह समस्या दूर होगी।

यह भी पढ़े-  गेंहू के फुटाव और कल्लो की संख्या बढ़ जायेगी, सिंचाई के साथ डालें ये 3 चीजे, जानें गेंहू की पैदावार कैसे बढ़ाएं

  • इसके आलावा बैंगन की फसल में उकठा रोग भी आ जाता है। जिसके लिए ट्राइकोडर्मा दवा डाल सकते है। मात्रा की बात करें तो 1 लीटर पानी में 10 से 12 ग्राम ही मिलाना है। इससे यह समस्या दूर होगी। इस रोग का समाधान जल्द से जल्द करना चाहिए नहीं तो पौधे सूख सकते है।
  • बैंगन में अगर छेंद हो तो ग्राहक नहीं खरीदेंगे। इस लिए किसानों को बैंगन में फल छेदक से बचकर रहना चाहिए। इस रोग की जानकारी मिलते है उपचार करना चाहिए। इसके लिए कीटनाशक का इस्तेमाल करें।
  • बैंगन की फसल में एक और समस्या देखने को मिलती है वो है पत्ते पीले होने की। इसका कारण नाइट्रोजन की कमी माना जाता है। जिसके लिए खाद दीजिये ताकि यह कमी पूरी हो। यह एक लंबी अवधि की फसल है। इसे बीच-बीच में खाद की जरूरत पड़ सकती है।

यह भी पढ़े- चावल के डब्बे में नहीं लगेंगे घुन, रसोई में रखी ये सफ़ेद-पीली-हरी-लाल चीजें है कमाल, डब्बे में कोई एक डाल दे घुन की समस्या खत्म

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद