सोने जैसा कीमती है इस बकरी के नस्ल का मीट, एक बार में देती है 4 बच्चे, जानिए नाम और खासियत, जिससे बकरी पालन में हो मुनाफा

बकरी पालन अगर मांस उत्पादन के लिए करना चाहते हैं तो चलिए आपको एक ऐसी बकरी की जानकारी देते हैं जिसे मीट प्रेमियों की पहली पसंद कहा जाता है-

मीट प्रेमियों की पहली पसंद यह बकरी

कई ऐसी बकरियों होती हैं जिनका मीट बहुत पसंद किया जाता है और कुछ बकरिया दूध ज्यादा देती हैं। जिसमें आज हम मांस के लिए पसंद की जाने वाली बकरी की जानकारी देने जा रहे हैं। इसका मांस सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं होता है बल्कि औषधीय गुण से भी भरा हुआ होता है। इसके अलावा यह देखने में भी बेहद सुंदर और आकर्षित लगती है। दरअसल हम सोनपरी बकरी की बात कर रहे हैं। यह सिर्फ नाम की सोना नहीं है बल्कि इसका मीट भी सोने जैसा कीमती है।

यह भी पढ़े-2 मिनट में गुड़हल में लगे इन सफ़ेद कीड़ो का होगा सफाया, ये चमत्कारी घोल है शानदार, FREE में होगा तैयार, मिलीबग होंगे गायब

सोनपरी नस्ल की बकरी

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार सोनपरी बकरी की खासियत जानें-

  • सोनपरी नस्ल की बकरी का वजन 24 से 28 किलो के बीच का होता है।
  • सोनपरी नस्ल की बकरी बैरारी और ब्लैक बंगाल नस्ल के बकरों से मिलाकर तैयार की गई है।
  • इन बकरियों के गले पर काले रंग का गोल घेरा बना होता है।
  • इसकी सींघ नुकीली और पीछे की तरफ मुड़ी हुई रहती है।
  • इसके मांस की कीमत 200 से 250 रुपए किलो तक सामान्य तौर पर बिक जाती है।
  • इस बकरी का आकार मध्यम होता है। कठिन परिस्थितियों में पालने के लिए बढ़िया है। इसमें रोग बीमारी कम आती है, रोगों से लड़ने की क्षमता होती है।
  • सोनपरी बकरी दिखने में गहरे भूरे रंग की दिखाई देती है।

सोनपरी नस्ल की बकरियां उत्तर प्रदेश, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र में पाई जाती है।

यह भी पढ़े-आम के पेड़ में दिसंबर-जनवरी में डालें इस जादुई खाद का मिश्रण, सैकड़ो आम से झूल जाएगा पौधा, मंजरी से भर जाएगा पेड़

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद