गुलाब के पौधे को समय-समय में खाद और देखभाल की जरूरत होती है गुलाब के पौधे में फूलों की भरमार पाने के लिए इस चीज का इस्तेमाल 100% गारंटी के साथ असरदार और लाभकारी साबित होता है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
गुलाब का पौधा अनेकों फूलों से लद जाएगा
अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत ज्यादा शौक होता है गुलाब एक ऐसा फूल है जो हर किसी का फेवरेट या पसंदीदा होता है। गुलाब के फूल को प्यार का प्रतीक माना जाता है इसलिए इसके पौधे को अपने बगीचे में लगाना हर कोई काफी ज्यादा पसंद करता है। गुलाब के पौधे को पोषक तत्व की बहुत जरूरत होती है पोषण ना मिलने की वहज से फूलों की पैदावार और खूबसूरती चमक भी कम हो जाती है। आज हम आपको एक ऐसे चीज के बारे में बता रहे है जो गुलाब के पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ाने के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है। इस चीज में कैल्शियम की बहुत अधिक मात्रा होती है ये आपको बाजार में आसानी से सस्ते में मिल जाएगी। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
गुलाब के पौधे में डालें 5 रु की ये चीज
हम आपको गुलाब के पौधे में डालने के लिए बच्चों के लिखने वाली स्लेट बत्ती यानि चॉक के बारे में बता रहे है स्लेट बत्ती गुलाब के पौधे के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है क्योकि स्लेट बत्ती में कई तत्वों के गुण बहुत ज्यादा अधिक मात्रा में होते है जो पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने के साथ हरा भरा रखने का काम करते है। आपको बता दें स्लेट बत्ती में कैल्शियम होता है जो गुलाब के पौधे में कैल्शियम की कमी को पूरा करता है। जिससे फूलों की पैदावार भी तेजी से बढ़ती है। स्लेट बत्ती का इस्तेमाल गुलाब के पौधे में जरूर करना चाहिए जिससे फूलों की चमक भी बढ़ती है।
कैसे करें उपयोग
गुलाब के पौधे में स्लेट बत्ती यानि चॉक का उपयोग बहुत गुणकारी और उपयोगी माना जाता है इसका उपयोग करने के लिए पहले पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करनी है फिर एक स्लेट बत्ती या चॉक को पीसकर पानी में अच्छी तरह से घोलना है और गुलाब के पौधे की मिट्टी में डालना है। ऐसा करने से मिट्टी का PH लेवल और पोषक तत्व बढ़ते है और गुलाब के पौधे को पोषण मिलता है। जिससे पौधे में अनगिनत फूल लद कर खिलते है। इसका इस्तेमाल सिर्फ महीने में एकबार ही करना है एकबार में ही बेहतरीन रिजल्ट मिल जायेगा।