अगर चावल के डब्बे में घुन लग जा रहे तो चलिए आज चावल को घुन से बचाने के उपाय बताते है, जिससे यह घुन की समस्या नहीं आएगी।
चावल के डब्बे में घुन
चावल के डब्बे में छोटे, काले रंग के कीड़े, घुन लग जाते हैं, जिसकी वजह से चावल खराब हो जाता है और बनाते समय उसे साफ करने में अधिक समय भी लगता है। कुछ समय के बाद घुन पूरी तरह से चावल को खराब कर देते हैं। इस चावल को खाने से सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है। इसीलिए आज हम कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप इस समस्या से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं, फिर आपके चावल के डब्बे में घुन नहीं लगेंगे।
चावल को घुन से बचाने के उपाय
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए रसोई में रखी चीजों से कैसे चावल को घुन लगने से बचाया जा सकता है।
- चावल में नहीं लगेंगे घुन, अगर आप रसोई में राखी ये सफेद, पीली, हरी, लाल चीज का इस्तेमाल करें तो।
- जिसमें सबसे पहले हम हरी चीज की बात कर लेते हैं तो तेज पत्ता जो की एक मसाला है इसकी गंध बहुत तेज होती है। जिससे कीड़े बेचैन हो जाते हैं। आप इसे चावल के कंटेनर में रख देंगे तो भी कीड़े नहीं लगेंगे। इसके अलावा नीम की पत्ती भी आप रख सकते हैं। इसकी कड़वी करने से भी घुन चावल से दूर रहते हैं।
- लाल चीज की बात कर तो लाल मिर्च का इस्तेमाल कीड़ों को भगाने में किया जा सकता है। चावल के कंटेनर में आप सुखी साबुत लाल मिर्च रख देंगे तो घुन निकल जाएंगे।
- पीली चीज की बात कर तो हल्दी की गांठ आप सबुत तीन-चार हल्दी की गांठ एक चावल के कंटेनर में रखेंगे तो भी इसे कीड़े दूर रहते हैं।
- सफेद चीज की बात करें तो रसोई में रखा साबुत नमक जो की पहले आता था। कंटेनर में साबुत नमक रखना है इससे भी घुन निकल जाते हैं।