वेस्टेज कचरा बना कमाई का जरिया! महिलाओं ने कर दिखाया गजब का कारनामा, कचरे से कर रही 15 लाख की कमाई

वेस्टेज कचरा बना कमाई का जरिया। आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है। लेकिन आपने कभी ऐसा कारनामा नहीं सुना होगा कि महिलाओं ने कचरे को कमाई का जरिया बना लिया। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना देश में कई महिलाओं ने मकई के छिलके और सिंघाड़े के डंठल को कमाई का जरिया बना लिया है।

महिलाएं मक्के के छिलके से और सिंघाड़े के डंठल से सजावट के लिए फूल और गुलदस्ते बना रही है जिससे आज वह लाखों की कमाई कर रही है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

गुलदस्ते से हो रही लाखों की कमाई

महिलाओं द्वारा सिंघाड़े के डंठल और मकई के छिलके से बने हुए गुलदस्ते सरस के मेले में लोगों को बेहद आकर्षित कर रहे थे। इन फूलों को बेचकर महिलाएं सालाना 10 से 15 लाख रुपए की कमाई करती है। बता दे महिलाएं बेकार सामानों को इकट्ठा करके अलग-अलग रंगों के गुलाब गेंदा सूरजमुखी के फूल तैयार करती है और लोगों को बेचती है। इसके जरिए वह खूब कमाई करती है।

यह भी पढ़े: सोयाबीन के दामों ने किया 4500 का आंकड़ा पार, जाने किस मंडी में चल रहे सोयाबीन के कितने दाम

भीख मांगने की जगह कमाई का रास्ता चुना

इनमें से कई महिलाओं का कहना है कि वह भीख मांग कर अपना जीवन यापन करती थी लेकिन उन्होंने भीख मांगना छोड़कर काम करके कमाई करना सही समझा। आज वह सरस मेले में फूल जूट से बने पर्स भी बेचती है। इसके साथ ही वह अपना स्टॉल लगाकर कई सामान बेचती है। महिलाएं जूट पर्स के साथ ही झूले और टेराकोटा आदि से जुड़े सामान भी बेचकर पैसे कमाती है।

मार्केट में फूल और गुलदस्तों की डिमांड

महिलाओं द्वारा तैयार किए गए इन फूल और गुलदस्तों को सजावटी सामान के रूप में खरीदा जाता है। मार्केट में इन सामानों की इतनी ज्यादा डिमांड है कि महिलाओं को रात दिन मेहनत करके इनको तैयार करके बेचना होता है।

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद