पीएम धन-धान्य योजना के तहत 100 जिलों में UP के इन 12 जिलों के किसानों ने बनाया स्थान, जानें किस आधार पर हुआ है चयन

On: Thursday, October 9, 2025 12:45 PM
पीएम धन-धान्य योजना

पीएम धन-धान्य योजना के तहत जिन जिलों की सूची जारी हुई है, उनमें UP के इन 12 जिलों के किसानों ने बाज़ी मारी है।

पीएम धन-धान्य योजना

पीएम धन-धान्य योजना के तहत देश के 100 आकांक्षी कृषि जिलों की घोषणा की गई है। इस सूची में उत्तर प्रदेश के 12 जिलों के नाम आए हैं, जिन्हें इस योजना का अधिक लाभ मिलेगा। इन जिलों में महोबा, बांदा, सोनभद्र, प्रतापगढ़, चित्रकूट, प्रयागराज, उन्नाव, झांसी, जालौन, श्रावस्ती, ललितपुर और हमीरपुर का नाम शामिल है।

इसके अलावा, मध्य प्रदेश और राजस्थान के 88 जिलों के किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा। साथ ही, बिहार के 7 जिलों के किसानों को योजना का फायदा दिया जाएगा। आईए जानते हैं कि चयन के नियम क्या है।

किस आधार पर चुने जाते हैं जिले?

इस योजना का लाभ उन जिलों के किसानों को दिया जाता है, जिनकी प्रति हेक्टेयर उत्पादकता कम होती है, जिनकी आमदनी कम होती है, जिन्हें ऋण लेने में कठिनाई होती है क्योंकि आय बहुत कम होती है, जो पूरे साल खेती नहीं कर पाते, और जिनकी फसल गहनता कम होती है। ऐसे पिछड़े जिलों के किसानों को सरकार आगे बढ़ाएगी, उनका विकास करेगी और पीएम धन-धान्य योजना का लाभ प्रदान करेगी।

कैसे मिलेगा पीएम धन-धान्य योजना का फायदा?

पीएम धन-धान्य योजना का उद्देश्य है किसानों को फसल विविधीकरण और उन्नत कृषि पद्धतियों की जानकारी देना, कृषि उत्पादकता में वृद्धि करना, सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराना, किसानों को लंबी और छोटी अवधि के ऋण की सुविधा देना, फसल की कटाई के बाद पंचायत और ब्लॉक स्तर पर भंडारण क्षमता में वृद्धि करना, ताकि किसानों को उचित दाम मिल सके।

प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को इस आधिकारिक वेबसाइट https://agricoop.nic.in
पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज़ में ज़मीन के कागजात, आधार कार्ड, पासबुक की फोटोकॉपी आदि।

आवेदन करने के बाद एक एप्लिकेशन नंबर मिलता है, जिसकी मदद से किसान योजना की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं।
चयन होने के बाद किसानों को खुद ही सूचना दे दी जाती है।

यह भी पढ़े- दलहन किसानों की 11 अक्टूबर को मनेगी दिवाली, पीएम करेंगे बड़ी घोषणाएं, जानिए कैसे बढ़ेगी किसानों की आय