किसानों को सरकारी कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन मिलेगा, पशुपालक और मुर्गी पालक को भी आर्थिक मदद

On: Thursday, October 9, 2025 5:00 PM
किसानों को मिलेगी कर्मचारियों के एक दिन की तनख्वाह

किसानों को सरकार 31,628 करोड़ रुपये का राहत पैकेज दे रही है। जिसमें सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के एक दिन की तनख्वाह मिलेगी-

किसानों को मिलेगी कर्मचारियों के एक दिन की तनख्वाह

किसानों की मदद के लिए सरकार खड़ी है, लेकिन अब सरकारी कर्मचारी भी किसानों की मदद करेंगे। जैसा कि आप जानते हैं, महाराष्ट्र में किसानों को 18,500 से लेकर 32,500 रुपये तक का मुआवजा दिया जा रहा है। साथ ही, पशुपालकों और मुर्गी पालकों को भी मुआवजा दिया जा रहा है।

अब आपको बता दें कि प्रदेश के सरकारी कर्मचारी और अधिकारी भी अपने एक दिन की तनख्वाह मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे, और यह राशि किसानों की सहायता में लगाई जाएगी। बाढ़ से जो भी नुकसान हुआ है, उसका मुआवजा किसानों को मिलेगा।

किसानों को मिलेगा 32,500 रु तक मुआवजा

मुआवजे की राशि की बात करें तो, बीमित किसानों को 17,500 रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा, जिसके लिए सरकार ने 18,000 करोड़ रुपये का बजट तय किया है।

इसके अलावा, महाराष्ट्र के वे किसान जिन्होंने सिंचाई के साथ खेती की है, उन्हें 32,500 रुपये प्रति हेक्टेयर मिलेंगे। वहीं, मौसमी सिंचाई के साथ खेती करने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर 27,000 रुपये मिलेंगे। जबकि शुष्क भूमि पर खेती करने वाले किसानों को सरकार 18,500 रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा देगी। यह मुआवजे की राशि दिवाली से पहले किसानों के खाते में पहुंच जाएगी, जिससे त्यौहार के समय उनका दुख कुछ कम हो सके।

पशुपालकों और मुर्गी पालकों को भी मिलेगा मुआवजा

महाराष्ट्र के लगभग 29 जिलों के किसान इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। लेकिन किसानों के साथ-साथ मुर्गी पालक और पशुपालक भी इस आपदा से प्रभावित हुए हैं।

जिन पशुपालकों के पशुओं की मृत्यु हुई है, उन्हें प्रति पशु 37,500 रुपये तक का मुआवजा मिलेगा। वहीं, जिन मुर्गी पालकों को नुकसान हुआ है, उन्हें प्रति मुर्गी 100 रुपये के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा। इससे वे दोबारा से अपना व्यवसाय खड़ा कर पाएंगे।

यह भी पढ़े- छोटी नर्सरी बनाने के लिए किसानों को 10 लाख रुपए तक मिलेगी सब्सिडी, डीबीटी के माध्यम से खाते में आएगा पैसा, जानिए योजना की शर्तें