MP के 6 लाख से अधिक किसानों को फायदा होगा, साथ ही एक लाख से ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष और 2 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष लाभ मिलेगा, रोजगार के नए अवसर खुलेंगे-
पीएम मित्र पार्क
मध्य प्रदेश के धार जिले के भैंसोला गांव में देश का पहला पीएम मित्र पार्क बन रहा है। इस पार्क की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखी गई है। इसमें विशाल टैक्सटाइल हब स्थापित होगा। कपड़ा उद्योगों के सभी चरण जैसे की बुनाई, रंगाई आदि का काम सब एक ही स्थान पर किए जाएंगे। जिसमें किसानों को भी फायदा होगा और कई लोगों को, महिलाओं को रोजगार मिलेगा।

6 लाख से ज्यादा किसानों की बदलेगी जीवन रेखा
MP के 6 लाख से अधिक कपास उत्पादक किसानों को फायदा होने जा रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा यह बताया गया कि पीएम मित्र पार्क के जरिए मध्य प्रदेश के कपास और रेशम उत्पादक किसानों की जीवन रेखा बदल जाएगी। किसानों से कपास उचित भाव में खरीदा जाएगा। कपास के द्वारा फिर कपड़े बनाए जाएंगे। सारी गतिविधियां एक ही जगह पर होगी, और औद्योगिक विकास होगा, रोजगार का सृजन भी होगा।
युवाओं को मिलेंगी नौकरियां
मध्य प्रदेश के इस पीएम मित्र पार्क से सिर्फ किसानों को ही नहीं बल्कि उनके युवाओं को भी रोजगार मिलेगा। महिलाओं को रोजगार और उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा, बड़ी-बड़ी कपड़ा कंपनी इसमें निवेश कर रही है। जिससे वस्त्र उद्योग को भी नई पहचान मिलेगी, हजारों युवाओं को यहां पर नौकरी मिलेगी, गांव में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी, स्थानीय बाजार से लेकर निर्यात तक नई संभावनाएं देखने को मिलेंगे। इस तरह कपास के उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा कपास के किसानों को अच्छा भाव मिलेगा।
यह भी पढ़े- MP के गन्ना किसानों के आए सुनहरे दिन, शुगरकेन कटर प्लांटर सहित 4 कृषि यंत्रों पर मिल रही 50% तक की सब्सिडी, सिर्फ 3 दिन का है समय

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद










