इस फसल की खेती बहुत लाभदायक व्यवसाय की तरह साबित होती है इसकी मांग बाजार में बहुत होती है क्योकि लोग इसको खाना बहुत पसंद करते है। इसकी खेती में बहुत मुनाफा देखने को मिलता है।
गरीबों का बादाम किसानों का बना देगा धनवान
गरीबों के बादाम के नाम से महशूर चना सेहत के लिए बहुत पौष्टिक होता है इसमें मौजूद पोषक तत्व शरीर को ताकतवर मजबूत बनाते है। इसलिए लोग इसका सेवन करना ज्यादा पसंद करते है और बाजार से थोक में खरीते है। आज हम आपको डॉलर चना की एक ऐसी वैरायटी के बारे में बता रहे है जो बहुत ज्यादा उपज देने के साथ उच्च गुणवत्ता वाली होती है ये वैरायटी मार्केट में बहुत डिमांडिंग होती है ये मोटे दानों वाली होती है। हम बात कर रहे है डॉलर चना की RBKG 101 वैरायटी की खेती की ये चना की एक अच्छी किस्म है, जो उच्च उपज देती है और सूखा एवं बीमारियों के प्रति सहनशील होती है।

डॉलर चना की RBKG 101 वैरायटी
डॉलर चना की RBKG 101 वैरायटी व्यावसायिक रूप से खेती के लिए बहुत आदर्श होती है इसकी खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी सर्वोत्तम होती है। इसकी बुवाई अक्टूबर-नवंबर के महीने में करना सबसे उत्तम साबित होता है। इसकी बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई करना चाहिए और जमीन में गोबर की कम्पोस्ट खाद डालना चाहिए। बुवाई के लिए इस किस्म के बीजों का ही चयन करना चाहिए और बुवाई से पहले बीजों को उपचारित करना चाहिए। जिससे रोग लगने का खतरा नहीं होता है। बुवाई के बाद डॉलर चना की RBKG 101 वैरायटी की फसल लगभग 100 से 110 दिनों में तैयार हो जाती है।
बंपर होगी पैदावार
अगर किसान डॉलर चना की RBKG 101 वैरायटी की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत शानदार पैदावार देखने को मिलेगी ये मार्केट में करीब 9-10 हजार रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बिकता है एक एकड़ में डॉलर चना की RBKG 101 वैरायटी की खेती करने से लगभग 20 क्विंटल की उपज मिल सकती है आप इसकी खेती से 2 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते है। इसकी खेती बहुत मुनाफे वाली साबित होती है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद












