मजदूरी छोड़ किसान ने शुरू की जमीन के बादाम की खेती, 1 पानी और बिना खाद से एक एकड़ से 70 हजार रु कमा रहा किसान, 3 महीने की है फसल

इस लेख में आपको जमीन पर बादाम की खेती करने वाले किसान की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं जो गेंहू की जगह पर इस फसल की खेती से‌ तीन एकड़ से 2 लाख की कमाई कर रहे हैं-

किसान की सफलता की कहानी

नमस्कार किसान भाइयों, इस लेख में आपको फिर एक नए किसान की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं जो की एक समय पर पंजाब में मजदूरी किया करते थे। लेकिन अब खेती करके अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं। किसान अररिया जिले के रहने वाले हैं। किसान का नाम मुनचुन कुमार है जो करीब 3 एकड़ की खेती से 2 लाख की कमाई कर रहे हैं। प्रति एकड़ 70000 का मुनाफा कमा रहे हैं। इस लेख में आपको हम बताएंगे कि वह कौन सी फसल लगाते हैं, खर्चा कितना आता है, किस तरीके से खेती करते हैं, मुनाफा कितना होता है, और कितना समय लगता है।

जमीन के बादाम की खेती

दरअसल, किसान मूंगफली की खेती करते हैं। जिसे जमीन का बदाम भी कहा जाता है। मूंगफली सेहत के लिए फायदेमंद होता है, जिस तरीके से बादाम के फायदे होते हैं। लेकिन यह पेड़ों पर नहीं होता, बल्कि जमीन के भीतर से निकलता है। मूंगफली का पौधा जमीन के ऊपर फूल देता है। लेकिन फल जमीन के अंदर से निकलता है। मूंगफली की खेती का एक फायदा है की जमीन में नाइट्रोजन की पूर्ति होती है। किसान बताते हैं कि इसमें एक पानी की जरूरत होती है, फरवरी में बुवाई करते हैं, मई में फसल तैयार हो जाती है, खर्चा लेबर का दवाई का आता है। खाद की किसान को जरुरत नहीं होती है।

यह भी पढ़े- चिड़िया ने मचा रखा है आतंक, फसल कर रही बर्बाद? तो यह रही एंटी बर्ड नेट योजना, 50% मिल रहा अनुदान, चिड़िया फसल तक नहीं पहुंच पाएगी

लागत और मुनाफा

मूंगफली की खेती कम खर्चे में अधिक मुनाफा देने वाली खेती है। मूंगफली सेहत के लिए फायदेमंद है। इसलिए बाजार में हाथों-हाथ बिक जाती है। आसपास के बाजार में ही किसान बिक्री कर देते हैं। एक एकड़ में 15 से 20000 रुपए की लागत आती है। कमाई हर एकड़ से ₹70000 हो जाती है। इस तरह आप देख सकते हैं कई गुना ज्यादा मुनाफा है।

अच्छा उत्पादन लेने के लिए किसान जैविक खाद खेत में डाल सकते हैं। किसान ने बताया कि 3 एकड़ में कुल मिलाकर 2 लाख तक मुनाफा उन्हें इससे हो जाता है। मूंगफली की खेती के लिए हल्की रेतीली दोमट मिट्टी बेहतर होती है। मूंगफली की खेती गर्म और नम जलवायु में कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- गर्मी में ₹70 का बिका बिना बीज का खीरा, 10 कट्ठे की जमीन से लाखों का मुनाफा ले रहा किसान, जानिये खेती का तरीका और समय

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment