खेतों में नहीं घुसेंगे नीलगाय, सुअर जैसे जंगली जानवर, यह डराने वाली मशीन 5 सालों से कर रही किसान के खेत की सुरक्षा

इस लेख में नीलगाय जैसे जंगली जानवरों से अपने खेत की सुरक्षा करने के लिए मजबूत विकल्प बताया गया है, जिससे किसानों को रात-दिन खेत की तकवारी नहीं करनी पड़ेगी-

खेतों में जंगली जानवरों का खतरा

किसान बड़ी मेहनत और लागत के साथ फसल तैयार करते हैं। लेकिन जंगली जानवर एक रात में फसल बर्बाद कर देते हैं। जिससे किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान हो जाता है। इस समय कुछ इलाके ऐसे हैं जहां जंगली जानवरों का खतरा बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है। जिसकी वजह से किसान खेती छोड़ भी रहे हैं। लेकिन आज इस लेख में आपको एक ऐसे किसान की कहानी बताने जा रहे हैं जिससे जंगली जानवरों से मजबूत सस्ता और टिकाऊ उपाय मिल गया है।

दरअसल, हम सहारनपुर के किसान सुरेश कुमार की बात कर रहे हैं। जिन्होंने अपने खेत में एक मशीन लगाई हुई है। जिससे जंगली जानवर खेत में नहीं आते हैं और 5 साल से यह मशीन काम कर रही है तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।

झटका मशीन करती है खेत की रक्षा

दरअसल, किसान झटका मशीन से अपने खेत की सुरक्षा करते हैं। उन्होंने खेत के चारों तरफ तार लगाए हुए हैं और उसे झटका मशीन से जोड़ा हुआ है। जिसके वजह से जंगली जानवर खेत में नहीं घुसते हैं। जब जंगली जानवर उसे छूते हैं तो उन्हें तेज का झटका लगता है जिसकी वजह से वह वापस नहीं आते हैं। अगर वापस आते भी हैं तो खेत में पैर रखने की सोचते भी नहीं है, क्योंकि उन्हें पता होता है कि यहां किस तरीके से झटका लगता है। इससे खेत में कोई चोर भी नहीं घुस सकता है।

यह भी पढ़े- बीज बोने का गजब जुगाड़, कृषि वैज्ञानिकों ने किया कमाल, बिना मेहनत-लागत फटाफट होगी बीज की बुवाई, पैदावार मिलेगी बंपर

मशीन की कीमत और खासियत

झटका मशीन किसान के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो रही है, और यह मशीन वह रात के समय चलाते हैं। वह कहते हैं दिन में वह खुद काम खेत में करते हैं। जिसकी वजह से रात में ज्यादा जरूरत पड़ती है। क्योंकि रात में खेत में नहीं रुकते हैं तो रात में यह मशीन चालू कर देते हैं। जिससे जंगली जानवर खेत में नहीं घुसते हैं। इस मशीन से जंगली जानवरों को या किसी इंसान को नुकसान नहीं होता। बस एक झटका लगता है।

किसान बताते हैं करीब 5 साल से वह इस मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिससे उन्हें यह टिकाऊ विकल्प नजर आ रहा है। उन्होंने बताया कि पांच साल पहले यह मशीन उन्होंने ऑनलाइन खरीदी थी, जिसकी कीमत ₹3000 पड़ी थी और करीब 50 बीघा की जमीन में वह इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। किसान कहते हैं, खेती का रकबा वह बढ़ा सकते हैं, करीब 100 बीघा में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। तीन-चार किसान एक साथ मिलकर इस मशीन से अपनी फसल की सुरक्षा कर रहे हैं।

यह भी पढ़े- खेतों की रखवाली करेंगे उल्लू, चूहों का होगा शिकार, जानिए किसान के दोस्त कैसे बनेंगे उल्लू

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद