बीज की बुवाई का काम अब आसान हो जाएगा, मजदूरों की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, तो चलिए आपको बताते हैं पूसा वैज्ञानिकों ने किसानों के लिए क्या जुगाड़ बनाया है-
बीज की बुवाई का काम
खेती में हर छोटी बात का ध्यान अगर किसान सही तरीके से रखेंगे तो उन्हें अच्छी उपज मिलेगी। जिसमें बीज की बुबाई का काम भी बहुत अहम होता है। अगर किसान वैज्ञानिक विधि से बीज की बुवाई करते हैं तो उन्हें उत्पादन अधिक मिलता है, पर लागत कम लगती है। वैज्ञानिक विधि से हमारा मतलब है कि बीज सही दूरी में बोना। किसानों की मदद करने के लिए बिहार के समस्तीपुर जिला के डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के वैज्ञानिकों ने एक बीज बुवाई का जुगाड़ बनाया है। यह एक उपकरण है जो की हाल ही में विकसित हुआ है। इससे किसान बिना मेहनत और लागत के बीज की बुवाई कर सकते हैं।
दरअसल, इस मशीन से बीज बोने पर किसानों को मजदूर की जरूरत नहीं पड़ेगी और सही समय पर जल्दी से सही तरीके से बीज की बुवाई होगी। चलिए आपको इस मशीन के बारे में और इसकी कीमत के बारे में बताते हैं।

बीज सीडिंग मशीन
इस मशीन का नाम बीज सीडिंग मशीन है। इससे बीज की बुवाई होती है। इसका निर्माण राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के वैज्ञानिकों द्वारा किया गया है। दरअसल, मरुआ के बीज बोने के लिए इसे बनाया गया है। किसान मरुआ की तरह अन्य बीजों की भी बुवाई इस मशीन से कर सकते हैं। यह एक सस्ती मशीन है, जो बीज की बुवाई वैज्ञानिक विधि से करेगी। क्योंकि मरुआ के दाने छोटे होते हैं। उन्हें बोने में दिक्कत आती है। इस मशीन से अगर किसान बीज की बुवाई करेंगे तो कम बीजों में ही खेती हो जाएगी। यानी की बीज की भी बचत होगी उत्पादन भी सही होगा।
क्योंकि फसल सही तरीके से लगेगी तो उसे पोषण और विकास होने के लिए उचित जगह भी मिलेगी। इस मशीन को बनाने के लिए साइकिल की चेन, स्पोक और रिम का इस्तेमाल किया गया है। दरअसल, इसे जुगाड़ से बनाया गया है। लेकिन यह एक मजबूत मशीन है, जैसा कि आप तस्वीरों में देख पा रहे होंगे। इस मशीन की मदद से बीज बुवाई का काम आसान हो जाएगा। क्योंकि खड़े-खड़े किसान बीजों की बुवाई करेंगे, तो उन्हें झुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़े- किसान ने लगाया 100% दिमाग, गाजर धोने का देसी जुगाड़ हुआ वायरल, Video देख लोगों ने की किसान की तारीफ
मशीन की कीमत
यह मशीन किसानों को कम कीमत में उपलब्ध है। ताकि अधिकतर किसान इसका इस्तेमाल कर सके। मरुआ की खेती किसानी के लिए फायदेमंद है। यह सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी है। सरकार भी इसकी खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है, तो किसान अगर मरुआ के बीजों की बुवाई मशीन से करना चाहते हैं तो इस बीज सीडिंग मशीन से कर सकते हैं। इसकी कीमत ₹2500 है जो कि किसान खरीद सकते हैं। अगर किसान चाहे तो 2-4 किसानों का समूह बनाकर भी इसे खरीद सकते हैं और सस्ती पड़ जाएगी और सबका काम भी हो जाएगा।