जुलाई में लगाएं घर में ये रसीले फल, खाने को मिलेंगे ताजा फल, जानिये फलदार पौधे कैसे लगाएं। जिससे बाजार से फल खरीदने की झंझट हो खत्म।
ताजा फल खाने के लिए घर में लगाएं फल के पौधे
मानसून की एंट्री हो चुकी है ऐसे में बागवानी का शौक रखने वाले लोग अपने घर में नए-नए फूल, फल और सब्जी आदि के पौधे लगा रहे हैं। तो अगर आप भी बागवानी करते हैं तो इस मौसम में फलों को भी अपने बगीचे का हिस्सा बन सकते हैं। तो चलिए आज हम जानेंगे कि आप इस मौसम में कौन-कौन से फल के पौधे लगा सकते हैं। जिससे आपके घर पर ही ताजा फल खाने को मिलने लगे। जिसमें सबसे पहले हम यह जानेंगे कि फल के पौधे लगाने का सही तरीका कौन-सा है, जुलाई महीने में आप कौन से फल लगा सकते हैं, और फल गमले में लगा रहे हैं तो कैसे लगाएं।
बीज से नहीं ऐसे लगाएं पौधे
फूल और फल के पौधे लगाने के तरीके में अंतर होता है। फल वाले पौधे लगा रहे है तो ग्राफ्टेड पौधे लगाने में फायदा है। जिसके लिए नर्सरी जाकर ग्राफ्टेड प्लांट ले सकते है। अगर चाहे तो खुद भी तीन से पांच साल पुराने पौधे की डाल से बना सकते है। ग्राफ्टिंग विधि से पौधे लगाने से फ्रूटिंग जल्दी होती है। इसके आलावा यह ध्यान रखे कि अगर आप गमलें में पौधा लगा रहे है तो ड्वार्फ किस्म लगाएं। यही पौधा बाजार लेकर आये।
जुलाई में लगा सकते है ये फल
फल हो या फूल के पौधे सही समय में लगाएं। जिसमें जुलाई में लगने वाले फल के पौधे की बात करें तो अमरूद, नींबू, आम, लीची, सेब, जामुन, बेर, पपीता, सीता फल, और केला आदि के पौधे लगा सकते है। वहीं अगर आपके पास जमीन है तो आप कटहल और आँवला भी लगा सकते है।
फल वाले पौधे गमलें में ऐसे लगाएं
निचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने फल वाले पौधे गमलें में कैसे लगाएं।
- फल वाले पौधे बड़े गमलें में लगाएं। जिसमें 24 या 30 इंच का गमला ले सकते है।
- अब गमलें के लिए मिट्टी तैयार करना है। जिसमें 40%-40% क्रमश सामान्य मिट्टी और गोबर की खाद लेना है। साथ ही 20% रेत मिला लीजिये।
- इसके आलावा कीट की समस्या ना आये इसके लिए 250 ग्राम नीम की खली मिला सकते है।
- वहीँ पौधे की मांग के अनुसार धूप और पानी का ध्यान रखे। क्योकि किसी को कम तो किसी को ज्यादा की आवश्यकता होती है।