सब्जियों के खेतों के पास लगा दे यह पीले सस्ते फूल, बंपर होगी पैदावार, कीटनाशक का पैसा भी बच जाएगा

सब्जियों के खेतों के पास लगा दे यह पीले सस्ते फूल, बंपर होगी पैदावार, कीटनाशक का पैसा भी बच जाएगा।

सब्जियों के खेतों के पास इन फूलों को लगाएं

सब्जी कि आप खेती करते हैं या आपने कुछ थोड़ी बहुत ही सब्जी के पौधे लगा रखे हैं और उनसे आप अधिक उत्पादन प्राप्त करना चाहते हैं। आप चाहते हैं कि सब्जी के पौधे में, बेल में ज्यादा फल आए। जिससे आपको ज्यादा हार्वेस्टिंग करने को मिले तो इसके लिए आज हम आपको एक बहुत ही सरल उपाय बताने जा रहे हैं। यह उपाय बहुत मददगार है। इससे आपको एक दो नहीं तीन फायदे होने वाले हैं।

दरअसल हम बात कर रहे हैं गेंदा के फूल की। गेंदा का फूल बहुत ही आसानी से सस्ते में मिल जाएगा। यह आप फ्री में भी प्राप्त कर सकते हैं और जहां पर आपने सब्जी लगा रखी है, उसके आसपास जैसे की खेत में लगाया तो खेत के किनारे में इन फूलों को लगा दें। इससे तीन फायदे होंगे। एक फायदा तो यह है कि आपके पास फूलों की कमी नहीं होगी। फूलों की जरूरत है तो आप ले सकते हैं। साथ ही साथ दो फायदे आपकी फसल को होंगे। चलिए उनके बारे में विस्तार से बताते हैं।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: ठंडी-गर्मी हो या बरसात नहीं सूखेगी तुलसी, हरा-भरा-घना रहेगा पौधा, बस इन बातों को बाँध लें गांठ, जानें तुलसी के लिए खाद

सब्जी के पौधे के पास गेंदा फूल लगाने से पैदावार बढ़ती है

अगर आप सब्जी के पौधों के आसपास गेंदा का फूल लगाकर रखते हैं तो इससे पैदावार बढ़ती है। अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा कैसे होगा तो बता दे की गेंदा के फूल में मधुमक्खियां जैसे परागण करने वाले कीट आते हैं और यह परागण करने वाले जब आपके सब्जियों के पौधों के फूलों पर बैठते हैं तो परागण होता है जिससे ज्यादा मात्रा में सब्जी पैदा होती है। इस तरह से उत्पादन बढ़ता है। मधुमक्खियां किसानों के मित्र होते हैं। चलिए अब दूसरा फायदा आपको बताते हैं।

गेंदा का फूल लगाकर कीटनाशक का पैसा बचाएं

अगर आप अपनी सब्जियों के पौधों के आसपास गेंदा का फूल लगाते हैं तो कीटनाशक का पैसा भी कुछ हद तक बचा सकते हैं। क्योंकि गेंदा के फूल की तेज गंध होती है जिसके वजह से अन्य जो कीट है वह आपके फसल से दूर रहेंगे। इसके अलावा आपके खेत की मिट्टी भी उपजाऊ होगी। जी हां मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाने में गेंदे के पौधे काम करते हैं। मिट्टी में नाइट्रोजन के प्रतिशत को गेंदा की फसल बढ़ाती है। जिससे मिट्टी उपजाऊ होती है। मिट्टी को रोगाणुओं से भी बचाती हैं।

आपको बता दें कि गेंदा के फूल के रस से कीटनाशक भी बनाया जाता है तो अगर आप चाहे तो इसके रस से कीटनाशक बनाकर वह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अभी बहुत अच्छा समय है सब्जियों के साथ-साथ गेंदा के फूल भी आसपास जरूर लगाए।

यह भी पढ़े- 25 दिन में तैयार होने वाली फसल लगाकर एक एकड़ से कमाएं 1 लाख, मंडी में हो जाती है धड़ाधड़ बिक्री

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद