25 दिन में तैयार होने वाली फसल लगाकर एक एकड़ से कमाएं 1 लाख, मंडी में हो जाती है धड़ाधड़ बिक्री

25 दिन में तैयार होने वाली फसल लगाकर एक एकड़ से कमाएं 1 लाख, मंडी में हो जाती है धड़ाधड़ बिक्री।

कम समय में ज्यादा मुनाफा देने वाली फसल

नमस्कार किसान भाइयों आज हम आपको एक ऐसी फसल की जानकारी देने जा रहे हैं जिसकी खेती करके आप 25 से 30 दिन में कमाई करना शुरू कर देंगे। जी हां जैसा कि कई फसल की खेती ऐसी होती है जिसमें समय लगता है किसानों को संयम रखना पड़ता है। लेकिन अगर किसानों को जल्दी है तो वह इस सब्जी की खेती कर सकते हैं। इसमें कम लागत कम मेहनत में अधिक कमाई होगी। एक बार लगा कर दो से तीन बार कटाई करके मंडी में पहुंच सकते हैं तो चलिए आपको इस सब्जी के बारे में बताते हैं। जिससे अररिया जिले के किसान को 30 दिन के भीतर भीतर एक एकड़ जमीन से ₹100000 मिल गया।

यह भी पढ़े- Desi Jugaad: किसानों के लिए धांसू छोटा यंत्र, खरपतवार का नाशकर और मिट्टी को भुरभुरा बनाएं, Video में देखें कैसे

लाल भाजी की खेती से किसान बेहद खुश

लाल भाजी सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है, और ग्राहक इसे बड़े चाव से खरीदते हैं। अगर आप बढ़िया क्वालिटी के लाल भाजी मंडी में लेकर जाते हैं तो सत प्रतिशत बिक्री होगी। यह फसल 25 से 30 दिन में तैयार हो जाती है। अगर आपको खेत खाली करने की जल्दी नहीं है तो आप दो से तीन बार कटाई कर सकते हैं। वापस से साग तैयार हो जाती है। इसकी खेती करके अररिया जिले के किसान शकील ने एक एकड़ से ही ₹100000 कमा लिए और उन्होंने बताया इसकी एक खेती करना आसान है।

इसे किसान लोग छिड़काव विधि से भी बो सकते हैं। इस तरह सब्जी की खेती में किसानों को मुनाफा हो रहा है। सर्दियों में तो किसान लाल भाजी के साथ-साथ पालक मेंथी भी लगा सकते हैं चलिए जानते हैं इसकी खेती के बारे में।

लाल भाजी की खेती

लाल भाजी की खेती करने के लिए 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच का तापमान उचित माना जाता है। अक्टूबर नवंबर में किसान इसकी खेती तापमान का ध्यान में रखकर कर सकते हैं। इसकी खेती के लिए आप मिट्टी को अगर उपजाऊ बना देते हैं तो अच्छी पैदावार मिलेगी। साथ ही कीट प्रबंधन के लिए आप स्टिकी ट्रैप लगा सकते हैं। ताकि पत्तियों को कीट नुकसान नहीं पहुंचाएं और खेत में पानी की निकासी का ध्यान रखना चाहिए।

यह भी पढ़े- जंगली जानवरों का है खतरा ? तो लगाइए ये फल, ₹30000 देगी सरकार और 30 सालों तक बरसेंगे पैसे, कम पानी और बिना कीटनाशक के खर्चे के होगी कमाई

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद