कड़ाके की ठंड में दुधारू पशु पर दे विशेष ध्यान। कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो चुकी है। ऐसे में चाहे इंसान हो या पशु सब पर ठंड का असर देखने को मिलता है। ठंड के समय में पशुओ पर खास ध्यान देने की जरूरत पड़ती है। खासकर दुधारू पशुओं पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। बढ़ती ठंड की वजह से पशुओं के दूध देने की क्षमता पर बहुत बड़ा असर देखने को मिलता है। इतना ही नहीं ठंड में पशुओं के खान-पान पर खास ध्यान देना होता है क्योंकि अगर इनका खान-पान सही नहीं होगा तो उनको कई बीमारियां अपने चपेट में ले लेगी। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
कड़ाके की सर्दी पशुओं के लिए घातक
सर्दियों का असर इंसानों और पशुओं दोनों पर पड़ता है। अगर ऐसे में उनका ध्यान नहीं रखा जाए तो कई तरह की बीमारियां इनको अपने चपेट में ले लेती है। मौसम के बदलते ही हमको मौसम के हिसाब से सभी कार्य करने होते हैं। पशुओं पर सर्दियों में खास ध्यान देने की जरूरत होती है। क्योंकि सर्दियों में पशुओं को कई बीमारियां हो सकती है। इसलिए आपको उन पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है।
यह भी पढ़े: भैंस की खास नस्ल को लाओ घर, पूरा गांव पूछता फिरेगा नस्ल का नाम, जाने क्या है खासियत
पशुओं का ध्यान कैसे रखें
सर्दी में पशुओं को खाने-पीने की चीज है उन पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है। इनका खानपान अगर ध्यान से नहीं किया जाता है तब ऐसे में इनको कई तरह की बीमारियां हो सकती है। आपको बता दे सर्दियों में पशुओं को हरा चारा गुड़ का रस और चारे में कना मिलाकर खिलाना चाहिए। पशुओं को सर्दी बहुत जल्दी पकड़ लेती है। अब ऐसे में आपको पशुओं को बोरे ओढ़ना चाहिए जिससे कि उनको सर्दियों से बचाया जा सके।
पशुओं को रखने की जगह पर आपको अच्छे से साफ-सफाई करनी है। जिससे कि पशुओं को किसी प्रकार की कोई बीमारी अपनी चपेट में ना ले सके। अगर साफ सफाई नहीं रहती है तो कई तरह की बीमारियां फैलने का डर रहता है। सर्दियों के मौसम में पशुओं के लिए धूप बहुत ज्यादा जरूरी होती है। इसलिए आपको पशुओं को धूप में घूमाना चाहिए या बांधना चाहिए जिससे कि वह सर्दियों से बच सके।
दूध की मात्रा में होगी वृद्धि
सर्दियों में अगर आप पशुओं पर ध्यान देते हैं इन सभी बातों को सही तरीके से अपनाते हैं। तब ऐसे में पशुओं की दूध देने की क्षमता में वृद्धि होती है। पशुओं पर ठंड के मौसम में अगर खास ध्यान ना दिया जाए तब ऐसे में दूध देने की क्षमता पर बहुत बड़ा असर देखने को मिलता है। इसलिए आपको सर्दियों के मौसम में पशुओं पर खास ध्यान देना चाहिए।