सोयाबीन के दामों में आई रिकॉर्डतोड़ तेजी, आसमान छूने लगे भाव, जाने आज का ताजा भाव

सोयाबीन के दामों में आई रिकॉर्डतोड़ तेजी। सोयाबीन के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। अब ऐसे में कई लोग सोयाबीन के ताजा रेट जानना चाहते हैं। सोयाबीन किसानो और व्यापारियों के लिए सोयाबीन के ताजा भाव जानना बहुत जरूरी होता है। हाल ही में सोयाबीन के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। आइए सोयाबीन के ताजा भाव जानते हैं।

मंडियों में देखी गई तेजी

सोयाबीन मंडियों में लगातार अच्छी क्वालिटी वाली सोयाबीन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए सोयाबीन के भाव में वृद्धि देखने को मिल रही है। एमपी में 20 अच्छी क्वालिटी की सोयाबीन के दाम 5500 प्रति क्विंटल तक देखने को मिल रहे हैं। वही उज्जैन मंडी की बात करें तो अधिकतम 5500 प्रति क्विंटल यहां सोयाबीन बेची गई। वहीं कुछ मंडियों में सोयाबीन के भाव 3500 से 4800 प्रति क्विंटल के बीच देखने को मिले हैं।

यह भी पढ़े: भैंस की खास नस्ल को लाओ घर, पूरा गांव पूछता फिरेगा नस्ल का नाम, जाने क्या है खासियत

सोयाबीन प्रोसेसिंग प्लांट्स में भाव है स्थिर

मंदिरों में लगातार तेजी हो जाने के बाद भी सोयाबीन प्रोसेसिंग प्लांट्स में भाव स्थिर बने हुए हैं। ज्यादातर प्लांट्स में सोयाबीन की खरीदी की बात करें तो औसत भाव लगभग 4200 से 4300 प्रति क्विंटल के आसपास ही जा पाया है।

सोयाबीन के भाव रहेंगे स्थिर

विशेषज्ञों की माने तो दिसंबर के महीने में इसके आखिरी सप्ताह तक सोयाबीन के भाव इसी प्रकार स्थित रह सकते हैं। इसके पीछे की वजह यह हो सकती है कि स्टॉकिस्ट अच्छे ग्रेड के सोयाबीन को ज्यादा कीमतों में खरीद कर एक जगह संग्रह करते नजर आ रहे हैं। जो कि भविष्य में दामों को बढ़ाने की उम्मीद करता है।

यह भी पढ़े: पूरे देश भर में कम पानी में बंपर पैदावार देने वाली बैंगन की यह किस्म है नायब, साल भर रहती है मार्केट में डिमांड

एमपी सोयाबीन मंडी भाव

मध्य प्रदेश की मंडियों में सोयाबीन के भाव कुछ इस प्रकार देखने को मिले हैं।

उज्जैन मंडी :- 2112 से लेकर 5500 प्रति क्विंटल बिका।

आष्टा मंडी :- 2170 से लेकर 5380 रुपए प्रति क्विंटल बिका।

रतलाम मंडी :- 1825 से लेकर 5300 प्रति क्विंटल बिका।

मंदसौर मंडी :- 3620 से लेकर 4260 प्रति क्विंटल बिका।

धार मंडी :- 2980 से 4930 प्रति क्विंटल बिका।

इसके अलावा बाकी मंडियों की बात करें तो हरदा विदिशा दिवस और सीहोर जैसी मंडियों में सोयाबीन के भाव लगभग 3500 से 4600 प्रति क्विंटल तक देखने को मिले हैं।

यह भी पढ़े: मिर्च उत्पादन ने किसान को बना दिया लखपति, आधुनिक तकनीकी ने बदला जिंदगी का हुलिया

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद