Gardening Tips: ठंडी-गर्मी हो या बरसात नहीं सूखेगी तुलसी, हरा-भरा-घना रहेगा पौधा, बस इन बातों को बाँध लें गांठ, जानें तुलसी के लिए खाद।
ठंडी-गर्मी हो या बरसात नहीं सूखेगी तुलसी
तुलसी का पौधा धार्मिक के साथ-साथ औषधीय रूप से भी महत्व रखता है। सर्दियों में तुलसी के पत्ते का इस्तेमाल बढ़ जाता है। इसलिए आज हम जानेंगे कि अगर आपके घर में तुलसी का पौधा लगा है तो आप उसे सर्दियों में या अन्य मौसम में सूखने से कैसे बचा सकते हैं। किन बातों का अगर ध्यान रखा जाए तो तुलसी का पौधा कभी नहीं सुखेगा और तुलसी को हरा भरा घना रखने के लिए हमें क्या करना चाहिए।
अगर आप खाद देना चाहते हैं तो उसमें कौन सी खाद दें जो की पोषक तत्व से भरी हो, सस्ती हो आसानी से इस्तेमाल करने के लायक हो, तो चलिए सबसे पहले हम यह जानते हैं कि तुलसी के पौधे में किन बातों का ध्यान रखें और कौन सी खाद डालें।
यह भी पढ़े- अनाज में लगे घुन और कीड़े गायब होंगे, बस ये सरल उपाय अपनाएं, और पाएं 100% रिजल्ट
तुलसी के पौधे में इन बातों रखे ध्यान
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने तुलसी के पौधे किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
- तुलसी का पौधा अगर गमले में लगा रहे हैं तो मध्यम या बड़े आकार के गमले में लगाइए।
- जिस मिट्टी में लगा रहे हैं उसमें लगभग 50-50 प्रतिशत क्रमशः कोकोपीट और वर्मी कंपोस्ट मिट्टी के साथ में मिलाना चाहिए।
- गमले में भरने से पहले उसमें कई छेद करें। जिससे कभी पानी ना रुके। क्योंकि पानी रुकने से जड़े सड़ने लगती हैं।
- जब मिट्टी गीली हो तो दोबारा पानी नहीं देना चाहिए। मिट्टी सूखने के बाद ही पानी देना चाहिए। सर्दियों में पानी कम देना चाहिए।
- ठंड में पाला और कोहरा से तुलसी को बचाना चाहिए। अगर बाहर रख रखा है गमला तो उसे छाँव वाली जगह पर रख देना चाहिए या फिर पन्नी, कपड़े आदि की मदद से रात के समय ढक कर रखना चाहिए।
- तुलसी के पौधे को धूप वाली जगह पर लगाना चाहिए।
तुलसी के लिए खाद
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार तुलसी के पौधे के लिए खाद की जानकारी लीजिए।
- तुलसी के पौधे में कई प्रकार की खाद दी जा सकती है।
- जिसमें सरसों की खली बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए चार या पांच दिन तक पानी में खाली को डुबोकर रखना चाहिए। फिर मिट्टी में डालना चाहिए।
- किसी तरह की रोग बीमारी ना लगे इसके लिए मिट्टी में नीम के सूखे पत्ते पीस कर डाल देना चाहिए।
- तुलसी के पौधे के लिए गाय के गोबर की खाद भी बढ़िया होती है।