तुलसी के सूखे पौधे में जान फूंक देगा ये काला पानी, बस कटिंग करके मिट्टी में डालें, पौधा होगा बरगद जैसा हरा-भरा और घना। यहाँ जानिये तुलसी के पौधे के लिए जरूरी जानकारी।
तुलसी का पौधा सूख गया है ?
तुलसी का पौधा धार्मिक रूप से महत्व रखता ही है। साथ ही साथ औषधीय रूप से भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। इसीलिए सिर्फ हिंदू ही नहीं कई धर्म के लोग अपने घर में तुलसी का पौधा लगाते हैं, और इसका ध्यान रखते हैं। लेकिन ज्यादा ठंड या फिर ज्यादा गर्मी में भी तुलसी का पौधा सूख जाता है। जिसमें अगर आपके पौधे में भी ऐसी समस्या आ रही है कि आपका तुलसी का पौधा सूख चुका है या फिर घना नहीं हो रहा है, सिर्फ लंबा हो रहा है।
तो यहां पर हम इन दोनों समस्याओं के हल को जानेंगे तो चलिए सबसे पहले आपको हम बताते हैं कि तुलसी के पौधे को घना करने के लिए क्या करें। उसके बाद हम यह जानेंगे कि तुलसी का पौधा अगर सूख गया है तो उसे वापस से हरा भरा कैसे करें।

यह भी पढ़े- गर्मी में डालना है पौधों में खाद ? तो जानिये सही समय और तरीका, ताकि पौधों को न हो नुकसान
तुलसी का पौधा बरगद जैसा घना कैसे करें
कई लोगों को अपने तुलसी के पौधे में यह समस्या आती है कि उनका पौधा लंबा-लंबा बढ़ता है, वह घना नहीं होता तो अगर आपको भी गोल पौधा पसंद है जो की देखने में सुंदर और आकर्षित लगता है तो आप आसानी से अपने पौधे को घना कर सकते हैं। जिसके लिए आपको क्या करना है कि जब भी आपका पौधा बढे तो उसे पिंच कर दे। यानी कि अपने हाथों से ही ऊपर के एरिया से कलियों को तोड़ दें। इससे क्या होगा की पौध ऊपर की ओर न जाकर चारों तरफ बढ़ेगा। जिससे वह बरगद की डिजाइन का लगेगा। चलिए अब सूखने के बारे में जानते हैं।
तुलसी के सूखे पौधे को वापस से हरा करने का उपाय
अगर आपका तुलसी का पौधा सूख गया है तो आप उसे वापस से हरा कर सकते हैं। लेकिन यहां पर सच यह है कि आपका तुलसी के पौधे की जड़ों में जान होना चाहिए। तो इसके लिए आपको यह देखना होगा की पौधे में थोड़ा अंदर हरापन बचा हुआ है या नहीं। आप उंगली से खरोच कर भी देख सकते हैं। अगर थोड़ा-सा भी हरा आपको नजर आता है तो आपकी तुलसी वापस से भरी-भरी और घनी हो सकती है, फिर भले ही उसकी पत्तियां झड़ चुकी है और डाली बिल्कुल सूख चुकी हो।
तो इसके लिए आपको करना यह है कि सबसे पहले तुलसी के पौधे की कटिंग कर लेनी है। जिसके लिए आप बढ़िया धारदार कटर ले सकते हैं। उस पौधे को चारों तरफ से काट सकते हैं और उसमें आपको 50 ग्राम सरसों लेना है और उसे अच्छे से पीस लेना है उसके बाद एक मुट्ठी नीम की खली मिलानी है और इस मिश्रण को आपको पानी के साथ मिलाकर तुलसी के पौधे की मिट्टी में डाल देना है। इससे आप देखेंगे की 15 से 20 दिन के भीतर तुलसी का पौधा वापस से हरा भरा हो जाएगा।
यह भी पढ़े- इस लाल सब्जी के छिलके से बनेगी शक्तिशाली खाद और कीटनाशक, नहीं लगेगा एक भी पैसा