गर्मी में डालना है पौधों में खाद ? तो जानिये सही समय और तरीका, ताकि पौधों को न हो नुकसान

गर्मी में डालना है पौधों में खाद ? तो जानिये सही समय और तरीका, ताकि पौधों को न हो नुकसान। नहीं तो सूख सकते है पौधे।

गर्मियों में पौधों की देखभाल

गर्मियों में पौधों को उचित देखभाल की आवश्यकता होती है। अगर आप सही समय पर पानी या खाद नहीं डालते हैं तो इससे भी पौधे सूख सकते हैं। भले ही आप पौधों का भला चाहते हैं, और उनमें खाद डालते हैं, ताकि पौधों की ग्रोथ अच्छी हो। लेकिन अगर आप गर्मी में सही समय पर सही मात्रा और सही तरीके से खाद नहीं डालते हैं तो इससे उल्टा पौधों को नुकसान हो सकता है। तो चलिए आज हम जानते हैं कि पौधों में खाद डालने का सही समय क्या होता है, और तरीका क्या है।

गर्मी में खाद डालने का सही समय

गर्मियों में भयंकर धूप होती है ऐसे में पौधे सूखने लगते हैं साथ ही साथ उन्हें ज्यादा पोषक तत्वों की भी आवश्यकता होती है जिसमें पानी बस से काम नहीं चलता। लेकिन कुछ पौधे ऐसे होते हैं जिन्हें गर्मियों की धूप भाति है। वह गर्मियों में और ज्यादा फूलते-फलते हैं, तो अगर आप पौधों में खाद डालकर उन्हें पोषक तत्व देना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सही समय पता होना चाहिए। तो आपको बता दे की गर्मी में अगर आप पौधों में खाद डालते हैं तो सुबह या फिर शाम को डालें। यह समय सबसे अच्छा रहता है।

क्योंकि इस समय तापमान कम होता है। जिससे आपके पौधे को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। जबकि अगर आप वहीं दोपहर की भयंकर तपती गर्मी में पौधों में खाद डालते हैं और उसमें पानी डालते हैं तो उल्टा पौधे पर प्रभाव पड़ेगा। इसलिए आप हो सके तो सुबह यह शाम के समय ही पौधों में खाद का इस्तेमाल करें। चलिए जानते हैं खाद डालने का तरीका।

गर्मी में डालना है पौधों में खाद ? तो जानिये सही समय और तरीका, ताकि पौधों को न हो नुकसान

यह भी पढ़े-नीम की पत्ती से बना लें खाद और कीटनाशक, बाजार की झंझट हो खत्म, पौधे रहेंगे हरे-भरे और घने कीटों की समस्या भी खत्म

खाद डालने का एक तरीका जानें

पौधों में खाद डालने के कई तरीके हैं। जिसमें एक तरीका यह भी है कि आप पहले मिट्टी की हल्की निराई-गुड़ाई कर ले। जिससे मिट्टी भुरभुरी हो जाए। उसके बाद आप जितनी खाद डाल रहे हैं उतना मिट्टी मिलाकर गमले की मिट्टी में मिला दे। साथ ही आपको पानी भी डाल देना है। जिसमें खाद आप गर्मियों में 20 से 25 दिन के अंतराल में डाल सकते हैं। वहीं अगर आपको इस बारे में बढ़िया जानकारी चाहिए तो आप जो खाद डाल रहे हैं उसकी पैकेजिंग पढ़ सकते हैं।

वहां पर भी यह जानकारी दी गई होती है कि आप कितनी मात्रा में, कितनी बार, कितने समय के बीच में इस खाद का इस्तेमाल करें। लेकिन अगर आप बिना केमिकल वाली खाद बना रहे हैं तो आप 15 दिन में भी उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि आपको बता दे कि घरों में लोग सब्जी, फल के छिलके से भी खाद बना रहे हैं। जो की बिल्कुल जैविक खाद होती है और पौधों के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी होती है।

यह भी पढ़े-चाय के दीवाने गमलें में ऊगा सकते है चायपत्ती का पौधा, यहाँ जानिये बेहद आसान तरीका

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद