इस लाल सब्जी के छिलके से बनेगी शक्तिशाली खाद और कीटनाशक, नहीं लगेगा एक भी पैसा

इस लाल सब्जी के छिलके से बनेगी शक्तिशाली खाद और कीटनाशक, नहीं लगेगा एक भी पैसा। जानिए कैसे बनाएं घर पर फ्री की जैविक खाद।

शक्तिशाली खाद और कीटनाशक

खेती किसानी या फिर बागवानी करने वाले लोगों को खाद और कीटनाशक की आवश्यकता पड़ती है। वह इससे पौधों को अच्छी ग्रोथ दे पाते हैं, और कीटो से उन्हें सुरक्षित कर पाते हैं। इसीलिए आज हम जानेंगे कि आप चुकंदर के छिलके से कैसे खाद और कीटनाशक बना सकते हैं। जिसका तरीका बेहद आसान है। आप चुटकी बजाकर यह काम कर पाएंगे।

जैसा कि आपको पता है चुकंदर एक लाल सब्जी है। जो सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है। चुकंदर के छिलके से बनी खाद पौधों के लिए भी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है, और एक विधि से इसका कीटनाशक भी बनाया जा सकता है। जिससे पौधों को कीड़े मकोड़े से बचाया जा सकता है, तो चलिए जानते हैं कैसे।

इस लाल सब्जी के छिलके से बनेगी शक्तिशाली खाद और कीटनाशक, नहीं लगेगा एक भी पैसा

यह भी पढ़े-चाय के दीवाने गमलें में ऊगा सकते है चायपत्ती का पौधा, यहाँ जानिये बेहद आसान तरीका

इस लाल सब्जी के छिलके से ऐसे बनाये खाद

चुकंदर के छिलके से खाद बनाने के लिए सबसे पहले आपको चुकंदर के छिलके निकाल कर इकट्ठा कर लेने हैं। उसके बाद चूल्हे पर आपको एक बर्तन चढ़ाना है। जिसमें आपको पानी भरना है और उसमें यह छिलके भी डालने हैं। इसके बाद उबालकर, इस पानी को ठंडा करके एक स्प्रे बोतल में भर सकते हैं और पौधों पर छिड़क सकते हैं यह पौधों के लिए बढ़िया खाद की तरह काम करेगी।

चुकंदर के छिलके से ऐसे बनाये कीटनाशक

अगर आप चुकंदर के छिलके से एक पेस्टिसाइड बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको चुकंदर के छिलके इकट्ठा करने हैं और पानी में उबालना है। लेकिन यहां पर आपको नमक डालना होगा। जिससे यह कीटनाशक के रूप में काम करने लगेगा। बाजार में कई तरह के केमिकल वाले कीटनाशक आते हैं जिससे पौधों को बहुत नुकसान भी हो जाता है। लेकिन इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर पौधों में छिड़क सकते हैं। इससे पौधों में कीड़े-मकोड़े की समस्या नहीं आएगी। वह बढ़िया हरे भरे और घने रहेंगे।

यह भी पढ़े-गाजर घास के लिए काल है ये फूल, पूरी तरह से कर देगा समाप्त, जानिये इस करामाती फूल का नाम और फायदा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद