200 रूपए किलो बिकती है ये जंगली सब्जी, थोड़ी-सी जमीन में भी खेती से होगी लाखों की कमाई समेत बंपर पैदावार, जाने नाम और काम

200 रूपए किलो बिकती है ये जंगली सब्जी, थोड़ी-सी जमीन में भी खेती से होगी लाखों की कमाई समेत बंपर पैदावार, जाने नाम और काम।

200 रूपए किलो बिकती है ये सब्जी

ये सब्जी बाजार में खूब डिमांडिंग होती है क्योकि लोग इसका सेवन करना बहुत ज्यादा पसंद करते है इस सब्जी में बहुत ज्यादा पोषक तत्व होते है जो शरीर को फिट और हेल्दी बनाते है। इस सब्जी की खासियत ये है की ये कही पर भी उग जाती है। आप इस सब्जी की खेती थोड़ी से जमीन में भी आसानी से कर सकते है। इस सब्जी में मिनरल्स के गुण कूट कूट-कर भरे होते है। ये सब्जी अपने पोषक तत्वों के लिए ही जानी जाती है। हम बात कर रहे है ककोड़ा सब्जी की तो चलिए जानते है इसकी खेती कैसे की जाती है।

यह भी पढ़े बंपर उत्पादन के लिए लगाएं 30 नवंबर तक गेहूं की ये किस्म, ओवरलोड हो जाएगा गोदाम एक सीजन में ही मालामाल हो जाएंगे किसान, जाने नाम

ककोड़ा की खेती 

ककोड़ा की खेती बहुत आसान होती है लेकिन फिर भी इसकी खेती के बारे में जानना जरुरी है जिससे आपको खेती करने बिलकुल भी परेशानी नहीं होगी। ककोड़ा की बुवाई के लिए अच्छी तरह तैयार खेत में क्यारी बनाकर या गड्ढों में बीज बोने चाहिए। इसके बीज आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। बीज बोन के लिए गड्ढों के बीच की दूरी 2-2 मीटर रखनी चाहिए और हर गड्ढे में 2-3 बीज बोने चाहिए। इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। बुवाई के बाद ककोड़ा की फसल 35 से 40 दिन में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

ककोड़ा की खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलती है क्योकि इस सब्जी डिमांड बाजार में बहुत अधिक मात्रा में होने लगी है। ककोड़ा की सब्जी बाजार में करीब 200 रूपए प्रति किलो की कीमत पर बिकती है। एक हेक्टेयर में ककोड़ा की खेती करने से करीब 50 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की पैदावार मिल सकती है। आप इसकी खेती से करीब 1 लाख रूपए तक की कमाई कर सकते है। ककोड़ा की खेती बहुत लाभकारी मानी जाती है।

यह भी पढ़े Gardening tips: ये 5 रुपये की चीज तुलसी के पौधे को बना देगी हरा भरा-खूब घना, सूखे पौधे में निकलेगी हरी-हरी पत्तियां, जाने नाम और काम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद