बंपर उत्पादन के लिए लगाएं 30 नवंबर तक गेहूं की ये किस्म, ओवरलोड हो जाएगा गोदाम एक सीजन में ही मालामाल हो जाएंगे किसान, जाने नाम।
बंपर उत्पादन के लिए लगाएं गेहूं की ये किस्म
गेहूं की खेती करने वाले किसानों के लिए गेहूं की ये वैरायटी बहुत लाभकारी होती है क्योकि इसमें उत्पादन बहुत अच्छा मिलता है इस किस्म की खासियत ये है की ये कम दिनों में तैयार हो जाती है और पहले सीजन में ही पैदावार अच्छी देती है। आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त ताबड़तोड़ कमाई कर सकते है कुछ जिलों में नवंबर के पहले सप्ताह से ही गेंहू की बुवाई शुरु हो जाती है वैसे आप भी गेंहू की खेती करने की सोच रहे है तो 30 नवंबर तक इस किस्म की बुवाई कर के बेहतर उत्पादन लें सकते है। हम बात कर रहे है गेहूं की किस्म 9107 की है इसकी खेती कैसे की जाती है।
कैसे करें बुवाई
अगर आप गेहूं की 9107 किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी और पैदावार भी अच्छी होगी। गेहूं की इस किस्म की खेती करने के लिए पहले खेत की गहरी 3 से 4 बार जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद या जैविक खाद डालनी जिससे मिट्टी के पोषक तत्व बढ़ते है। गेहूं की इस किस्म की बुवाई के लिए इसके बीजों का ही चुनाव करना चाहिए इसके बीज आपको बाजार में बीज भंडार की दुकान में आसानी से मिल जायेंगे। बीजों की बुवाई से पहले बीज को गोबर की खाद, गोमूत्र, और पानी के घोल में भिगोकर 6 से 12 घंटे के लिए रखना है उसके बाद बीजों को घोल से निकलकर धूप में सुखाकर फिर उनकी बुवाई करनी है ऐसा करने से फसल किट रोग से मुक्त रहती है और उत्पादन बेहतरीन होता है बुवाई के बाद इसकी फसल 120 दिनों में पककर तैयार हो जाती है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप गेहूं की 9107 किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त आमदनी देखने को मिलेगी क्योकि इसकी डिमांड बाजार में खूब होती है एक हेक्टेयर में गेहूं की किस्म 9107 की खेती करने से करीब 40-50 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की पैदावार होती है। आप इसकी खेती से 1.5 से 2 लाख रूपए तक की कमाई कर सकते है। गेहूं की ये वैरायटी बहुत लाभकारी साबित होती है।