Gardening tips: ये 5 रुपये की चीज तुलसी के पौधे को बना देगी हरा भरा-खूब घना, सूखे पौधे में निकलेगी हरी-हरी पत्तियां, जाने नाम और काम।
तुलसी के पौधे में निकलेगी हरी-हरी पत्तियां
तुलसी का पौधा हर घर में होता है अक्सर बार-बार नर्सरी से तुलसी का पौधा लाने के कुछ दिनों बाद ही सुख जाता है आज हम आपको तुलसी के पौधे के लिए एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो सूखे पौधे को भी हरा-भरा बना देगी। इस चीज में कई पोषक तत्वों के गुण भरपूर मौजूद होते है जो तुलसी के पौधे को पूरा पोषण देते है जिससे तुलसी का पौधा खूब घना हो जाता है। ये चीज आपको बाजार में आसानी से 5 रूपए में मिल जाएगी। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
ये चीज तुलसी के पौधे को बना देगी हरा भरा
हम आपको तुलसी के पौधे में डालने के लिए स्लेट बत्ती यानि चॉक के बारे में बता रहे है स्लेट बत्ती तुलसी के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है क्योकि ये चूने से बनती है और चूने में कई तत्वों के गुण होते है जो तुलसी के पौधे की ग्रोथ को बढ़ाते है और हरा भरा करते है स्लेट बत्ती में कैल्शियम होता है जो पौधे में कैल्शियम की कमी को पूरा करता है। स्लेट बत्ती का इस्तेमाल तुलसी के पौधे में जरूर करना चाहिए जिससे सूखे पौधे में हरी हरी पत्ती निकलने लगती है।
कैसे करें उपयोग
तुलसी के पौधे में स्लेट बत्ती का उपयोग बहुत लाभकारी और असरदार साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक स्लेट बत्ती या चॉक को पीसकर पानी में अच्छी तरह से मिलाना है और तुलसी के पौधे की मिट्टी में डालना जिससे मिट्टी को पोषण मिलेगा और पौधा हरा भरा होगा ध्यान रहे इसका इस्तेमाल सिर्फ महीने में एकबार ही करना है ऐसा करने से पौधे में हरी हरी नई पत्तियां आना शुरू हो जाएगी।