सेहत का खजाना है ये सब्जी, कूट-कूट कर भरे है पोषक तत्व 1 एकड़ में खेती से बदल जाएगी किसानों की किस्मत, जाने नाम और काम।
सेहत का खजाना है ये सब्जी
ये सब्जी सेहत के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है क्योकि इस सब्जी में पोषक तत्वों के गुण कूट-कूट कर भरे हुए होते है इसलिए इस सब्जी की डिमांड मार्केट में बहुत अधिक मात्रा में होती है आप इस सब्जी की खेती से बहुत शानदार कमाई कर सकते है क्योकि इसकी खेती में ज्यादा लागत भी नहीं आती है और बाजार में बहुत बिकती भी है। हम बात कर रहे है रतालू सब्जी की खेती की रतालू की खेती सबसे ज्यादा फायदेमंद मानी जाती है। तो चलिए जानते है रतालू सब्जी की खेती कैसे की जाती है।
रतालू की खेती
अगर आप रतालू सब्जी की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी और उत्पादन भी बंपर होगा। आपको बता दें रतालू की खेती के लिए गर्म और आर्द्र जलवायु की ज़रूरत होती है। रतालू की खेती के लिए जल निकासी वाली उपजाऊ दोमट मिट्टी सबसे ज्यादा अच्छी होती है। इसकी खेती के लिए पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में खाद डालनी चाहिए। खेत में क्यारियां बनाकर 30-30 सेमी की दूरी पर रतालू के बीज बोन चाहिए। बुवाई के बाद इसकी फसल करीब 8 से 9 महीने में तैयार हो जाती है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप रतालू सब्जी की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त आमदनी देखने को मिलेगी क्योकि इस सब्जी की डिमांड बाजार में बहुत अधिक मात्रा में होती है। एक एकड़ में रतालू सब्जी की खेती करने से करीब 250 से 400 क्विंटल तक पैदावार होती है आप इसकी खेती से 5 से 6 लाख रूपए तक की कमाई कर सकते है। रतालू सब्जी की खेती किसानों के लिए बहुत लाभकारी होती है।