मनी प्लांट में डालें किचन में रखी ये चीज, हरी-भरी बड़ी पत्तियों से लद जाएगी बेल एक भी पत्ता पीला हो कर नीचे नहीं गिरेगा, जाने नाम।
हरी-भरी पत्तियों से लद जाएगी मनी प्लांट की बेल
अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का और पौधों की देखभाल करने का बहुत ज्यादा शौक होता है आज हम आपको बताएंगे की मनी प्लांट को हरा भरा और बड़े पत्तों वाला घना बनाने के लिए एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो मनी प्लांट के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी और असरदार साबित होती है। ये चीज आपको आपके घर में ही मिल जाएगी बाहर से अलग से खरीद के लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी इस चीज में बहुत ज्यादा पोषक तत्व होते है जो मनी प्लांट को जरूरी तत्व देते है और ग्रोथ को बढ़ाते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
मनी प्लांट में डालें ये चीज
आज हम आपको मनी प्लांट में डालने के लिए चाय पत्ती के पानी के बारे में बता रहे है चाय पत्ती का पानी मनी प्लांट के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है। क्योकि चाय पत्ती में पोटेशियम की बहुत जबरदस्त मात्रा मौजूद होती है। जो मनी प्लांट की पत्तियों की पैदावार को बहुत ज्यादा बढ़ाती है और पत्तों के रंग को भी खूब ज्यादा निखारती है। चाय पत्ती मिट्टी में नाइट्रोजन की मात्रा को बढ़ाती है जिससे पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है चाय पत्ती मनी प्लांट के लिए जैविक खाद का काम करती है इससे पौधा हरा-भरा रहता है और इसमें नाइट्रोजन और कई माइक्रोन्यूट्रिएंट्स मिलते है। चाय पत्ती का इस्तेमाल मनी प्लांट में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
मनी प्लांट में चाय पत्ती का उपयोग बहुत फ़ायदेमदं और असरदार साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए रोजाना जो चाय छानकर चाय पत्ती बच जाती है उसे कचरे में फेंकने के बजाए उसे धोकर धूप में सूखा कर के मनी प्लांट में डाल सकते है। एक चम्मच चाय पत्ती को एक लीटर पानी में मिलकर मनी प्लांट की जड़ों में डालने से ज्यादा लाभ होता है ऐसा करने से पौधे की ग्रोथ तेजी से होती है और पौधे में हरी-भरी ढेरों नई पत्तियां निकलती है।