हल्दी की ये किस्म बहुत ज्यादा अधिक पैदावार देने वाली होती है इसकी खेती में लागत बहुत कम आती है तो चलिए जानते है कौन सी किस्म की खेती है।
हल्दी की ये किस्म की करें खेती
हल्दी की खेती किसानों के लिए सबसे ज्यादा मुनाफे वाली होती है आज हम आपको इस लेख के माध्यम से हल्दी के एक उन्नत और लोकप्रिय किस्म की खेती के बारे बता रहे है ये किस्म न केवल बंपर पैदावार देती है बल्कि इसकी डिमाडं भी बाजार में बहुत होती है लोग इस किस्म की हल्दी का खाने में इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते है। इसकी खासियत ये है की ये कम समय में तैयार हो जाती है और इसके प्रकंद सड़न के प्रतिरोधी होते है। हम बात कर रहे है हल्दी की सुदर्शन किस्म की खेती की ये हल्दी की उच्च उपज देने वाली और गुणवत्ता वाली किस्मों में से एक है। इसके प्रकंद मोटे और मुलायम होते है और ये दिखने में बहुत सुंदर होती है। तो चलिए जानते है हल्दी की सुदर्शन किस्म की खेती कैसे की जाती है।
![](https://khetitalks.com/wp-content/uploads/2025/02/cavar-curcuma-suelo_2313-809.avif)
कैसे करें खेती
हल्दी की सुदर्शन किस्म की खेती बहुत फायदेमंद होती है अगर आप इसकी खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं आएगी। हल्दी की सुदर्शन किस्म की खेती के लिए जल निकासी वाली काली या दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है। इसकी बुवाई के लिए इस किस्म बीजों का ही चुनाव करना चाहिए इसके बीज आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। बुआई से पहले खेत की जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए। बुआई के बाद हल्दी की सुदर्शन किस्म की फसल करीब 230 दिन में तैयार हो जाती है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप हल्दी की सुदर्शन किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी क्योकि इसकी डिमाडं और कीमत दोनों ही मार्केट में बहुत होती है एक एकड़ में हल्दी की सुदर्शन किस्म की खेती करने से करीब 110 से 115 क्विंटल तक की पैदावार मिलती है आप हल्दी की सुदर्शन किस्म की खेती से लाखों रूपए की कमाई कर सकते है। हल्दी की सुदर्शन किस्म की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है इसलिए इसकी खेती जरूर करनी चाहिए।