Agricultural Tips: गेंदे की खेती में है तगड़ी कमाई, 60 दिन में निकल आएँगी कलियाँ, जबरदस्त पैदावार के लिए डाले यह पावरफुल खाद, जाने मात्रा और समय

गेंदे की खेती से अधिक कमाई करने के लिए, बंपर पैदावार लेनी होगी, इसके लिए खाद का ध्यान रखना होगा, तो चलिए पहली खाद कब डालें और कौन सी खाद कितनी मात्रा में डालें-

गेंदे की खेती में कमाई

गेंदा की खेती में किसानों को मुनाफा है। गेंदा की डिमांड बढ़ती जा रही है। त्यौहार, शादी और अन्य राजनीतिक कार्यक्रम में भी गेंदे का फूल डिमांड में रहता है। इसलिए अब किसान गेंदा की खेती की तरफ आकर्षित हो रहे हैं, तो जो किसान गेंदा की खेती करते हैं, उन्हें इससे मुनाफा लेने के लिए अधिक पैदावार और फूलों की गुणवत्ता पर ध्यान देना होगा।

जिसके लिए उन्हें उर्वरक बढ़िया मात्रा में और सही तरीके से देना होगा। कम खर्चे में अधिक मुनाफा देने वाली फसल है। एक हेक्टेयर में 40000 पौधे लग जाते हैं और तीन से चार बार फूल की चौड़ाई हो जाती है। जिससे बढ़िया कमाई हो जाती है। चलिए जानते हैं कहदे की फसल में पहले कौन-कौन सी दें। जिससे 60 दिन में कलियाँ आने लगे और बढ़िया पैदावार भी मिले।

यह भी पढ़े- गेहूं नहीं फूलों की खेती से एक बीघा से 4 लाख रु हो रही कमाई, राज्य सरकार ने दिया 25 हजार रु का पुरस्कार, जानिए सफलता का मंत्र

गेंदे के लिए खाद

यह देखकर फूल से बढ़िया उत्पादन लेने के लिए पावरफुल खाद भी किसानों को देना होगा। लेकिन सिर्फ रासायनिक खाद की तरफ ही नहीं भागना है। जिस जमीन को नुकसान हो तो किसान रोपाई करने के 15 दिन बाद पहले खाद दे सकते हैं। जिसमें 25 किलो सरसों की खली और नीम की खली मिलानी है। इसी में एनपीके 15 15 15 लेना है जो की 26 किलो ठीक रहेगा। एनपीके डालने से पौधे का विकास तेज होता है। नीम की खली से कीटों की समस्या नहीं आती और सरसों की खली से पौधे को पूरा पोषण मिलता है। इस तरह खाद से किसानों को अच्छी फसल मिलेगी। जिससे कमाई भी ज्यादा होगी।

इस तरह समय-समय पर लगाई गई फसलों से अधिक उत्पादन पाने के लिए खाद, पानी आदि का सही समय और मात्रा आदि की जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे धन्यवाद।

यह भी पढ़े- लौकी के फल झड़ने की समस्या झटपट होगी दूर, घर पर बना यह शक्तिशाली लिक्विड फर्टिलाइजर करेगा कमाल

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद