चिकन-मटन से भी ज्यादा ताकतवर है ये सब्जी, मार्केट में है बहुत डिमाडं 90 दिनों में खेती से होंगे मालामाल, जाने नाम और काम

इस सब्जी की खेती बहुत लाभकारी होती है क्योकि इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई होती है इसकी मांग देश विदेश सब जगह होती है तो चलिए जानते है कौन सी सब्जी है।

चिकन-मटन से भी ज्यादा ताकतवर है ये सब्जी

लोबिया की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी होती है आज हम आपको लोबिया की एक ऐसी उन्नत किस्म की खेती के बारे में बता रहे है जो बहुत ज्यादा उत्पादन देने वाली होती है इसकी खेती से बहुत शानदार कमाई कर सकते है। लोबिया की ये किस्म गर्मी और कम नमी के प्रति सहनशील होती है। इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है क्योकि इसमें पोषक तत्व बहुत ज्यादा मात्रा में मौजूद होते है जो सेहत को ताकतवर मजबूत बनाते है। हम बात कर रहे है लोबिया की अर्का गरिमा किस्म की खेती की ये लोबिया की एक उन्नत किस्म है इसकी फलियां लंबी, मोटी, गोल, और गूदेदार होती है तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

यह भी पढ़े Agriculture tips: नीलगाय और जंगली सूअर से परेशान किसान खेत में करें इस घोल का छिड़काव, तीव्र सुगंध से उल्टे पैर लौट जाएंगे जानवर

कैसे करें खेती

अगर आप लोबिया की अर्का गरिमा किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। लोबिया की अर्का गरिमा किस्म की खेती लगभग सभी तरह की मिट्टी में की जा सकती है इसकी खेती के लिए पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए फिर मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए। बुआई से पहले बीजों को उपचारित करके ही बोना चाहिए। जिससे कीट रोग लगने की संभावना कम हो जाती है। बुआई के बाद लोबिया की अर्का गरिमा किस्म की फसल करीब 90 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप लोबिया की अर्का गरिमा किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई के साथ बंपर पैदावार भी देखने को मिलेगी। एक हेक्टेयर में लोबिया की अर्का गरिमा किस्म की खेती करने से करीब 80-85 क्विटल तक की पैदावार देखने को मिलती है। एक हेक्टेयर में आप इसकी खेती से 2 से 2.5 लाख रूपए से ज्यादा की कमाई आराम से कर सकते है। लोबिया की अर्का गरिमा किस्म की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है।

यह भी पढ़े फरवरी-मार्च में किसान करें इस सब्जी की खेती, सिर्फ 80 दिनों में खेती से आएंगे लाखों रूपए खेती से बन जाएंगे धन्ना सेठ, जाने बुआई का तरीका

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद