Agricultural Tips: आम के पेड़ में लगी दीमक का नामोनिशान मिटा देगा ये घोल, माली ने स्वयं इस्तेमाल करके दिखाया कमाल, जाने नाम

ये घोल आम के पेड़ में लगी दीमक को जड़ से खत्म करने के लिए बहुत लाभकारी और असरदार साबित होता है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सा घोल है।

आम के पेड़ में दीमक का आतंक

Agricultural Tips-आम के बगीचे में लगे पेड़ों की देखभाल बहुत जरुरी होता है अक्सर आम के पेड़ में दीमक का बहुत ज्यादा आतंक मचा हुआ होता है जिससे आम का पेड़ पूरी तरह से खोखला होने लगता है इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए सही समय में रोकथाम के उपाय कर लेना चाहिए जिससे आम का पेड़ खराब नहीं होता है और हर साल आम की पैदावार भी अच्छी होती है आज हम आपको एक ऐसे घोल के बारे में बता रहे है जो आम के पेड़ में लगी दीमक को हमेशा के लिए खत्म करने में कारगर साबित होता है इस घोल में कई तत्व के गुण होते है तो चलिए जानते है कौन सा घोल है।

यह भी पढ़े मुनाफे का सौदा है मूंग ये किस्म की खेती, फरवरी में करें बुआई 65 दिनों में बंपर उपज के साथ होगी तगड़ी कमाई, जाने बुआई का बेस्ट तरीका

आम के पेड़ में दीमक का आतंक मिटा देगा ये घोल

आम के पेड़ में लगी दीमक को जड़ से खत्म करने के लिए हम आपको चूना, ब्लिटॉक्स और क्लोरोपाइरीफ़ॉस से तैयार कीटनाशक घोल के बारे में बता रहे है चूना में कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन, ज़िंक और मैंगनीज़ जैसे तत्व के गुण होते है जो आम के पेड़ को भरपूर पोषण देते है जिससे आम की पैदावार अच्छी होती है। क्लोरोपाइरीफ़ॉस एक कीटनाशक है इसका इस्तेमाल पेड़ पौधों में लगी दीमक और कीड़ों को मारने के लिए किया जाता है। ब्लिटॉक्स कवकनाशक जीवाणुनाशक गुणों के साथ एक व्यापक-स्पेक्ट्रम सुरक्षात्मक कवकनाशी है। इसका उपयोग आम की फसलों में विभिन्न कवक और जीवाणु रोगों से निपटने के लिए किया जाता है। इन तीनों चीजों से बना कीटनाशक घोल का इस्तेमाल आम के पेड़ में दीमक को हटाने के लिए जरुर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

आम के पेड़ में लगी दीमक को खत्म करने के लिए चूना, ब्लिटॉक्स और क्लोरोपाइरीफ़ॉस से तैयार घोल का उपयोग बहुत उपयोगी और फायदेमंद साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए पहले पेड़ के जिस तने में दीमक लगी है उस हिस्से को खरोंच कर दीमक और मिट्टी को हटाना है फिर 1 लीटर चूने के घोल में 5 ग्राम ब्लिटॉकस और 2.5 मिलि लीटर क्लोरोपाईरोफोस का घोल बनाकर ब्रश से दीमक वाली जगह पर गहरी पुताई करनी है ऐसा करने से दीमक की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़े पैसे छापने की मशीन है ये फल की खेती, एकबार करें पौधों की रोपाई 100 साल तक होगी मोटी कमाई खेती से बन जाएंगे धन्ना सेठ, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद