खरपतवार के कारण कम हो रही पैदावार? तो कृषि विभाग ने सुझाए 5 उपाय, जाने खरपतवार खेत से गायब कैसे करें किसान

खेत से खरपतवार कम करने के लिए किसान कौन-से उपाय कर सकते हैं इसके बारे में कृषि विभाग द्वारा जानकारी दी गई है-

खरपतवार की समस्या

खेती-किसानी में कई तरह की चुनौतियां आती हैं। जिनमें खरपतवार भी एक बड़ी चुनौती है। किसान अगर खरपतवार नहीं निकालते हैं तो उत्पादन घटने से लेकर के कई तरह की समस्याएं खड़ी हो जाती हैं। किसान जितना खाद-पानी मुख्य फसल को देते हैं उसमें से खरपतवार हिस्सेदारी करने लगते हैं। साथ ही पौधे को अच्छी धूप भी नहीं लगती है। इसके अलावा कीट-रोग आदि की समस्या भी अधिक आती है।

इसलिए किसानों को खरपतवार हटाना चाहिए जो कि किसानों के लिए बड़ा मेहनत का काम होता है। लेकिन किसान अगर कुछ उपाय करें तो खेत में खरपतवार नहीं उगेगी।

खरपतवार हटाने के उपाय

किसान अगर चाहते हैं कि उनके खेत में खरपतवार कम होते जाए तो चलिए आपको कृषि विभाग द्वारा दी गई 5 जानकारी देते हैं जिनसे खरपतवार की समस्या समय के साथ कम होती जाएगी-

  • मल्चिंग– किसान अगर खेत में मल्च का इस्तेमाल करते हैं तो खरपतवार की समस्या समय के साथ कम हो जाएगी। जिन फसलों में मल्चिंग करके फसल उगाई जाती है वहां खरपतवार नहीं उगते हैं। मल्चिंग करने के लिए किसान अगर प्लास्टिक मल्च का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो नारियल के छिलके, सूखे पत्ते, और पुआल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह किसान के खेत के आसपास ही मिल जाएंगे।
मल्चिंग

यह भी पढ़े- फूलों की खेती से करनी है तगड़ी कमाई? तो यहाँ 5 दिन की मिल रही है ट्रेनिंग, जाने कहां से करना है आवेदन

  • गर्मियों में जुताई- गर्मी में खेत खाली हो जाता है तो किसान को गहरी जुताई कर देनी चाहिए। फिर खेत की मिट्टी में तेज धूप लगेगी। इससे खरपतवार के बीज खत्म हो जाते हैं और खरपतवार सूख भी जाते हैं। जिससे खरपतवार के साथ-साथ कीट और रोगों की समस्या भी इससे कम हो जाती है।
  • बीज उपचार- खरपतवार की समस्या को कम करने के लिए किसान बीज का उपचार करके बुवाई करें। इससे भी किसान को फायदा होगा। कीट रोग कम लगेंगे। खरपतवार की समस्या भी कम होगी।
  • फसल चक्र– किसान अगर सीजन के अनुसार अलग-अलग फसलों की बुवाई करेंगे तो खरपतवार की समस्या भी कम होती जाएगी। एक ही फसल बार-बार लगाने से खरपतवार की समस्या भी अधिक होती है। मिट्टी की उर्वरता भी कम होती जाती है। इसलिए किसानों को फसल चक्र अपनाना चाहिए। इससे पैदावार में इजाफा देख सकते हैं।
  • सहफसली की खेती– किसान सहफसली की खेती कर सकते हैं। इससे खरपतवार की समस्या कम हो जाएगी। जैसे की मक्का और अरहर की मिश्रित खेती खरपतवार को नियंत्रित करने में मददगार है। इसलिए किसान इस तरह की अन्य मिश्रित फसलों की खेती करके खरपतवार की समस्या से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- सिर्फ ₹11 की खाद से खेत की मिट्टी होगी उपजाऊ, रिटायर्ड ऑफिसर्स ने बनाई अनमोल चीज, प्रधानमंत्री भी कर रहे तारीफ

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद