गुलाब की मिट्टी में डालें घर में बनी यह जादुई खाद, पौधे का होगा जोरदार विकास, नई-नई शाखाओं से भर जाएगा पौधा, फूलों की होगी बौछार

गुलाब के पौधे में अच्छा विकास देखने के लिए नई शाखाएं आने के लिए और फूलों की मात्रा बढ़ाने के लिए कौन से खाद देनी है इसके बारे में जानेंगे-

गुलाब का फूल

गुलाब का फूल अधिकतर लोगों को पसंद होता है। इससे घर पर लगाना भी आसान होता है। लोग कटिंग के द्वारा भी गुलाब का पौधा फ्री में तैयार कर लेते हैं। अगर आपने भी अपने घर में गुलाब का फूल लगाया तो चलिए आपको बताते हैं। फरवरी मार्च में कौन-सी खाद पौधे को देना जरूरी हो जाता है, और यह घर पर तैयार की गई है। जिससे पौधे का अच्छा विकास होगा, नई शाखाएं आएंगी। साथ ही फूल भी अधिक मात्रा में आएंगे। इससे कई सारे पौधे को पोषक तत्व मिलेंगे, तो चलिए आपको बताते हैं गुलाब के पौधे के लिए घर पर कौन सी खाद तैयार कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- मोगरा के पौधे पर लगेंगे फूलों के गुच्छे, फरवरी-मार्च में डालें 1 ml ये चीज, खूबसूरत खुशबूदार फूलों से भर जाएगा बगीचा

घर पर कैसे बनाएं खाद

बागवानी में कई तरह के खर्च बैठते हैं जिसमें खाद का भी एक खर्चा होता है। अगर आप चाहे तो घर पर रखी चीजों से भी खाद बना सकते हैं। जिससे बाजार से खाद खरीदने की जरूरत नहीं होगी। इस लेख में आपको हम जो घर पर खाद बनाने की जानकारी देने जा रहे हैं, उसे अगर आप पौधे को देंगे तो उन्हें पूरा पोषण मिलेगा। यह अन्य फूल के पौधे और फल के पौधों को भी दे सकते हैं, तो चलिए नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानते हैं यह खाद कैसे बनाएं और इस्तेमाल कैसे करें-

  • गुलाब के लिए इस खाद को बनाने के लिए आपको एलोवेरा, गुड़, बेसन और केले के छिलके की जरूरत पड़ेगी।
  • जिसमें सबसे पहले एलोवेरा के छोटे-छोटे टुकड़े काट लेने है, करीब 300 ग्राम एलोवेरा ले सकते हैं।
  • इसके बाद तीन-चार केले के छिलकों को भी छोटे टुकड़ों में काट लेना है।
  • फिर 100 ग्राम गुड़ पानी में भिगोकर रखना है, जब तक वह पानी में अच्छे से मिल ना जाए। यहां पर आपको काला पुराना गुड़ लेना है तभी काम करेगा।
  • एक कटोरी बेसन लेना है।
  • 2 लीटर पानी में सबसे पहले बेसन को अच्छी तरह से मिला लीजिए। ध्यान रखें पानी में गांठ बेसन की नहीं बननी चाहिए।
  • फिर बाकी चीजों को भी एक-एक करके डालकर अच्छे से मिश्रण को मिला देना है।
  • फिर एक कंटेनर में भरकर आप इसे रख दे। जिससे बढ़िया से आप इसे ढक सके। खुला न छोड़े।
  • चार-पांच दिन ऐसे ही रख देना है। फिर उसके बाद मिलना है। एक लकड़ी आप ले लीजिए और उससे हिला कर मिला दीजिए। इसके बाद वापस से बंद कर दीजिए।
  • फिर इसी तरह करीब 20 दिन तक रखना है, उसके बाद छानकर इस्तेमाल करेंगे।
  • इस्तेमाल करने के लिए एक भाग इस खाद में तीन भाग साफ पानी मिलाकर आप पौधों की जड़ों में डालेंगे।
  • ध्यान रहे मिट्टी गीली होनी नहीं चाहिए, जब आप पौधों को यह खाद देते हैं।

इस खाद से जड़ों का विकास अच्छा होगा। गुलाब को अम्लीय मिट्टी पसंद है तो मिट्टी भी अम्लीय होगी और पौधे को कैल्शियम आयरन जैसे पोषक तत्व मिलेंगे। एलोवेरा, फंगीसाइड का भी काम करेगा तो इससे कई तरह के फायदे हैं। मिट्टी भी उपजाऊ हो जाएगी इस खाद के कारण।

नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।

यह भी पढ़े- सालों से नींबू के पौधे में नहीं आए फूल और फल? तो अभी मिट्टी में डालें यह 1 फ्री की चीज, असंख्य तारों की तरह पौधे में नींबू आएंगे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद