इस फल की खेती किसानों के लिए बहुत मुनाफे वाली साबित होती है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है तो चलिए विस्तार से जानते है कौन से फल की खेती है।
नोट छापने की मशीन है ये फल की खेती
पपीते की खेती में बंपर उपज के लिए अच्छी किस्म का चयन करना बेहद जरुरी काम होता है अच्छी किस्म से न केवल अधिक उपज मिलती है बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता भी अच्छी होती है आज हम आपको पपीते की एक बेहतरीन किस्म के बारे में बता रहे है ये किस्म बहुत अधिक पैदावार देने वाली होती है आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है। हम बात कर रहे है पपीते की “पूसा नन्हा” किस्म की खेती की ये पपीते की एक बौनी किस्म है जिसे कॉम्पैक्ट आकार, उच्च उपज और अनुकूलनशीलता के लिए जाना जाता है। तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

कैसे करें खेती
अगर आप पपीते की “पूसा नन्हा” किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में जानना होगा जिससे आपको खेती करने में परेशानी नहीं होगी। पपीते की “पूसा नन्हा” किस्म की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली, दोमट मिट्टी या हल्की रेतीली दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है अच्छे उत्पादन के लिए मिट्टी का pH मान 6.5 से 7.5 के बीच होना चाहिए। इसके पौधे बीज के माध्यम से लगाए जाते है इस किस्म के बीज आपको बीज भंडार की दुकान में आसानी से मिल जायेंगे। बुवाई के बाद इसकी फसल करीब 6-9 महीने में तैयार हो जाती है।
कितनी होगी कमाई
पपीते की “पूसा नन्हा” किस्म की खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलगी क्योकि ये बाजार में बहुत डिमांडिंग होती है इसके एक पौधे से करीब 40 से 50 किलोग्राम फल प्राप्त होते है एक एकड़ में आप पूसा नन्हा किस्म की खेती से लाखों रूपए की बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है। ये पपीते की एक उन्नत और लोकप्रिय किस्म है इसलिए इसकी खेती जरूर करनी चाहिए।