ये चीज करी पत्ते के पौधे की रुकी हुई ग्रोथ को तेजी से बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद और असरदार साबित होती है। तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है करी पत्ते के पौधे को कौन सा फ़र्टिलाइज़र देना चाहिए।
दोगुना तेजी से बढ़ेगा करी पत्ते का पौधा
अक्सर करी पत्ते के पौधे की ग्रोथ रुक जाती है और पौधे की पत्तियां पीली होकर सुख जाती है जिससे पौधा अच्छे से ग्रो नहीं हो पाता है इस समस्या को खत्म करने के लिए आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो करी पत्ते के पौधे को बरगद जैसा खूब घना कर देती है ये चीज आपको मार्केट में आसानी से किसी भी दुकान में मिल जाएगी। इसमें कैल्शियम बहुत अधिक मात्रा में मौजूद होता है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

करी पत्ते के पौधे में डालें 2 रु की ये चीज
करी पत्ते के पौधे में डालने के लिए हम आपको चूने के बारे में बता रहे है चूना करी पत्ते के पौधे की मिट्टी का pH संतुलित करता है जिससे पौधे को पोषक तत्व अच्छे से मिल पाते है और उसकी वृद्धि तेजी से होती है चूने में मुख्य रूप से कैल्शियम पाया जाता है करी पत्ते के पौधे को मजबूत करता है और पौधे में नई नई पत्तियों का विकास करता है। चूने से पौधे में कीट रोग लगने की संभावना बिलकुल नहीं रहती है। करी पत्ते के पौधे में चूने का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
करी पत्ते के पौधे में चूने का उपयोग बहुत फ़ायदेमदं साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच चूने को अच्छे से घोलना है फिर करी पत्ते के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करनी है इसके बाद मिट्टी में इस मिश्रण से तैयार फ़र्टिलाइज़र को डालना है ऐसा करने से पौधे को सभी जरुरी पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधा तेजी से बढ़ेगा और घना होगा। ध्यान रहे इसका इस्तेमाल महीने में 2 बार ही करना है।