गर्मियों के मौसम में मोगरे के पौधे में अनगिनत फूल पाने के लिए ये चीज का उपयोग बहुत लाभकारी और उपयोगी साबित होता है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन चीज है।
अनगिनत फूलों से भर जाएगा मोगरे का पौधा
अक्सर मोगरे के पौधे में फूल आना कम हो जाते है और पौधे की ग्रोथ रुक जाती है आपको बता दें ऐसा पौधे में पोषक तत्व की कमी से होता है लेकिन इस कमी को पूरा करने के लिए आज हम आपको एक ऐसी फ्री की चीज के बारे में बता रहे है जो मोगरे के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है इस चीज में कई तरह के पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को पोषण देने में असरदार साबित होते है तो चलिए विस्तार से जानते है कौन सी चीज है।

मोगरे के पौधे में डालें ये FREE का घोल
मोगरे के पौधे में डालने के लिए हम आपको प्याज और नींबू के छिलके से तैयार घोल के बारे में बता रहे है प्याज के छिलकों में पोटेशियम, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम और कॉपर जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते है जो मोगरे के पौधे को स्वस्थ और मजबूत बनाने में मदद करते है इससे पौधे में फूल और कलियां भर-भर कर आती है। नींबू के छिलके में विटामिन सी और फास्फोरस होता है जो पौधे के विकास और कीटों से बचाव के लिए लाभकारी होता है इन दोनों चीजों का इस्तेमाल मोगरे के पौधे में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें इस्तेमाल
मोगरे के पौधे में प्याज और नींबू के छिलके से तैयार घोल का उपयोग बहुत फायदेमंद माना जाता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में प्याज और नींबू के छिलके को 24 घंटे के लिए भिगोकर रखना है 24 घंटे बाद इस छिलके वाले पानी को ठंडा करके दूसरे बर्तन में छान लेना है और उसमे थोड़ा सा पानी मिलाकर मोगरे के पौधे की मिट्टी में हफ्ते में 2 बार डालना है ऐसा करने से पौधे को पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में फूलों की पैदावार बढ़ेगी।