10 हजार रूपए लीटर बिकता है इस फूल का तेल, एकबार करें बुवाई 12 साल तक 5 लाख रूपए प्रति हेक्टेयर होगी कमाई, जाने नाम

इस फूल की खेती किसानों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है क्योकि इसके तेल की डिमांड बाजार में बहुत होती है तो चलिए विस्तार से इसकी खेती के बारे में जानते है।

फायदे का सौदा है इस फूल की खेती

आज हम आपको एक ऐसे फूल की खेती के बारे में बता रहे है जो कम लागत में बहुत अधिक मुनाफा कराने वाली होती है इस फूल की डमांड बाजार में बहुत होती है क्योकि इसका इस्तेमाल कई महंगे-महंगे प्रोडक्ट और तेल को बनाने के लिए किया जाता है। इसकी खेती में मेहनत भी ज्यादा नहीं आती है। आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है। हम बात कर रहे है लैवेंडर फूल की खेती की इस फूल की खासियत ये है की इसकी खेती कम सिंचाई वाले बंजर खेतों में भी की जा सकती है ये एक कम रखरखाव वाली फ़सल है तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

यह भी पढ़े Agricultural Tips: आम के पेड़ में है मिलीबग का कहर, ये देसी घोल पेड़ में दिखाएगा अपना शानदार असर फलों की गुणवत्ता होगी बेहतर, जाने नाम

लैवेंडर की खेती

अगर आप लैवेंडर की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। लैवेंडर की खेती के लिए जल निकासी कार्बनिक पदार्थों से युक्त रेतीली मिट्टी की जरूरत होती है। अच्छे उत्पादन के लिए मिट्टी का पीएच मान 7 से 8 के बीच होना चाहिए। इसके पौधे बीज के माध्यम से लगाए जाते है इसके बीज आपको बीज भंडार की दुकान में मिल जायेगे। इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। लैवेंडर की खेती में बुवाई के बाद पौधों को पूरी तरह से विकसित होने और उत्पादन शुरू करने में लगभग 3 साल लगते है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप लैवेंडर की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी क्योकि लैवेंडर का इस्तेमाल दवाईयों, कॉस्मेटिक्स, अगरबत्ती, साबुन और रूम फ़्रेशनर जैसी चीजों को बनाने में किया जाता है लैवेंडर के तेल की कीमत बाजार में 10 से 12 हजार रूपए प्रति लीटर है एक हेक्टेयर में लैवेंडर की खेती करने से करीब 300 से 1800 पाउंड सूखे फूल प्राप्त हो सकते है। आप इसकी खेती से करीब 5 लाख रूपए की कमाई आराम से कर सकते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गर्मियों में पीली पड़ रही है मनी प्लांट की पत्तियां तो पौधे में डालें ये घोल, नई-नई पत्तियों से लद जाएगी बेल, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment