Gardening tips: गर्मियों में पीली पड़ रही है मनी प्लांट की पत्तियां तो पौधे में डालें ये घोल, नई-नई पत्तियों से लद जाएगी बेल, जाने नाम

ये चीज मनी प्लांट की पत्तियों को लम्बे समय तक हरा भरा बनाये रखने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है तो चलिए विस्तार से जानते है कौन सी चीज है।

नई पत्तियों से लद जाएगी मनी प्लांट की बेल

गर्मियों के मौसम में अक्सर मनी प्लांट की पत्तियां जल्दी पीली होने लगती है क्योकि इस मौसम में पौधे को पोषक तत्व से भरपूर खाद की जरूरत होती है आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों से बने फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है इस फर्टिलाइजर को आप अपने घर में ही आसानी से तैयार कर सकते है इसमें कई तत्व के गुण भरपूर मात्रा में मौजूद होते है जो पौधे हरा भरा करते है। तो चलिए जानते है कौन सा फर्टिलाइजर है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: पुदीने के पौधे में एक चम्मच डालें ये चीज, हरी पत्तियों से खूब घना होगा पौधा गर्मी में बाजार से खरीदने की झंझट होगी खत्म

मनी प्लांट में डालें ये घोल

मनी प्लांट में डालने के लिए हम आपको छाछ, गोबर की खाद, धनिया के डंठल और पानी से तैयार फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है छाछ में फास्फोरस, कैल्शियम और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व होते है जो पौधे की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाते है। गोबर की खाद मिट्टी को उपजाऊ बनाती है और गुणवत्ता को बेहतर करती है धनिया के डंठल में विटामिन, मिनरल और फाइबर होते है जो मनी प्लांट के लिए आवश्यक होते है धनिया के डंठल मिट्टी को ठंडा रखने में मदद करते है जो गर्मी में पौधे के लिए फायदेमंद साबित होता है। इन तीनों चीजों का इस्तेमाल मनी प्लांट में जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

मनी प्लांट में छाछ, गोबर की खाद, धनिया के डंठल और पानी से तैयार फर्टिलाइजर का उपयोग बहुत उपयोगी और फायदेमंद साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में आधा कप छाछ, एक मुट्ठी गोबर की खाद और धनिया के डंठल को डालकर 2 से 3 घंटे के लिए भिगोकर रखना है 3 घंटे बाद इसके पानी को छानकर अलग कर लेना है और इस फर्टिलाइजर में 2 लीटर पानी और मिलाकर मनी प्लांट में एक मग हफ्ते में दो बार डालना है ऐसा करने से मनी प्लांट को भरपूर पोषण मिलेगा जिससे मनी प्लांट की पत्तियां पीली नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़े Gardening Tips: घर में लगाएं नेचुरल एयर प्यूरीफायर वाले ये 2 पौधे गर्मी के बढ़ते तापमान को बदल देंगे AC जैसी ठंडक में, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद