Agricultural Tips: आम के पेड़ में है मिलीबग का कहर, ये देसी घोल पेड़ में दिखाएगा अपना शानदार असर फलों की गुणवत्ता होगी बेहतर, जाने नाम

ये घोल आम के पेड़ में मिलीबग को जड़ से खत्म करने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है तो चलिए जानते है कौन सा घोल है।

आम के पेड़ में है मिलीबग का कहर

गर्मियों के मौसम में आम के पेड़ में मिलीबग का बहुत ज्यादा आतंक मचा हुआ होता है और ये कीड़े आम के पत्तों के रास को चूसकर पेड़ को पूरी तरह से खराब कर देते है और पूरे पेड़ के तने में चिपके रहती है जिससे आम की फसल को भी काफी ज्यादा नुकसान पहुंचता है इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए आज हम आपको एक ऐसे देसी घोल के बारे में बता रहे है जो आम के पेड़ में लगे मिलीबग का जड़ से नामोनिशान मिटा देगा। इस घोल को आप अपने घर में ही आसानी से तैयार कर सकते है। तो चलिए जानते है कौन सा घोल है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गर्मियों में पीली पड़ रही है मनी प्लांट की पत्तियां तो पौधे में डालें ये घोल, नई-नई पत्तियों से लद जाएगी बेल, जाने नाम

इस घोल का आम के पेड़ में करें स्प्रे

आम के पेड़ में मिलीबग को भगाने के लिए हम आपको नीम के पत्ते, डिटर्जेंट पाउडर और केरोसिन तेल से तैयार कीटनाशक घोल के बारे में बता रहे है नीम के पत्ते एक जैविक कीटनाशक का काम करते है नीम के पत्तों में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटेशियम का अच्छा स्रोत होते है जो पौधों की वृद्धि के लिए आवश्यक हैं। नीम के पत्ते मिट्टी की उर्वरता में भी सुधार करते है और कीटों से पौधे की रक्षा करते हैं। केरोसिन तेल की महक मिलीबग को पौधे से कोसों दूर रखती है इन दिनों चीजों से बने घोल का इस्तेमाल आम के पेड़ में जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

आम के पेड़ में नीम के पत्ते, डिटर्जेंट पाउडर और केरोसिन तेल से तैयार कीटनाशक घोल का उपयोग बहुत उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले नीम के पत्तों को 5 लीटर पानी में अच्छे से उबालना है फिर पानी को ठंडा करके छानकर उसमे 2 चम्मच डिटर्जेंट पाउडर और 2 चम्मच केरोसिन तेल को डालकर अच्छे से मिलाना है फिर एक स्प्रे बोतल में भरकर आम के पेड़ में जहां जहां मिलीबग है वहां वहां स्प्रे करना है। ऐसा करने से पेड़ में लगे सभी मिलीबग हमेशा के लिए खत्म हो जायेंगे जिससे आम की उपज जबरदस्त होगी।

यह भी पढ़े Gardening Tips: अमरूद के पौधे में डालें ये 2 स्पेशल चीज, गुच्छों में फलों से लद जायेगा पौधा फल में कीड़े लगने की समस्या भी होगी खत्म


नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment