बिना कीटनाशक छिड़के कीटों का होगा खात्मा, घर में ऐसे बनायें ये जादुई जाल (स्टिकी ट्रैप), सिर्फ 20 रु का ये देशी जुगाड़ फसल को बचाएगा

अगर आप अपनी फसल सब्जी अनाज के पौधों को कीटों से बचना चाहते हैं बिना किसी केमिकल वाली दवाई छिड़क तो चले आपको एक धांसू जुगाड़ बताते हैं

बिना केमिकल दवाई के कीट होंगे खत्म

पौधों को कीटों से बचाने के लिए एक कमाल का जुगाड़ आपको हम बताने जा रहे हैं। जैसा कि आप जानते हैं अच्छी पैदावार लेने के लिए किसान अपनी फसल की कीटों से सुरक्षा करते हैं। जिसके लिए वह रासायनिक केमिकल वाली दवाइयां का इस्तेमाल करते हैं। जिसमें खर्चा भी आता है और उससे अनाज सेहतमंद भी नहीं रहता। वहीं अगर आपने अपने घर में कुछ सब्जियों के पौधे लगा रखे हैं तो भी आपको इस लेख से मदद होने वाली है।

तो चाहे आप खेती करते हो या बागवानी, कीटों से बचाने के लिए एक ऐसा जुगाड़ बताने जा रहे हैं जिसमें किसी केमिकल का इस्तेमाल ना होगा, ना ही फसल पर इसका कोई प्रभाव होगा, तो चलिए बताते हैं जुगाड़ क्या है और इसे बनाना कैसा है।

यह भी पढ़े-Gardening Tips: कड़ाके की ठंड में भी नहीं सूखेगा अपराजिता, अपनाएं ये चंद टिप्स, हरे-भरे पौधे के साथ-साथ बढ़ेगी फूलों की संख्या

घर पर ऐसे बनाएं स्टिकी ट्रैप

स्टिकी ट्रैप एक ऐसा जाल है जिसमें कीट खुद ब खुद फंसकर खत्म हो जाते हैं तो चलिए नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानते हैं स्टिकी ट्रैप कैसे बनाएं।

  • स्टिकी ट्रैप बनाने के लिए सबसे पहले आपको रंग-बिरंगे कागज लेने हैं।
  • जिसमें आप लाल, पीला या हरा रंग का कागज ले सकते हैं।
  • कागज को आपको कैंची की मदद से चौकोर आकार में काट लेना है।
  • एक एकड़ की अगर आपकी जमीन है तो उसके लिए आप 8 से 10 स्टिकी ट्रैप बना सकते हैं।
  • फिर इन कटे हुए कागजों में आपको दोनों तरफ गोंड लगाना है।
  • इसके बाद एक लकड़ी लेनी है, उसमें इस कागज को चिपकाकर खेतों में दबा देना है।
  • जितनी आपकी फसल है उसके एक फिट ऊपर यह लकड़ी होनी चाहिए।
  • इन कागजों को ही स्टिकी ट्रैप कहा जाता है। क्योंकि इसमें गोंद लगा रहता है। जिसमें कीट आकर चिपक जाते हैं और निकल नहीं पाते जिससे वह वही खत्म हो जाते हैं।

यह भी पढ़े-Gardening Tips: ठंड में भी मनी प्लांट के पत्ते होंगे बड़े और हरे, ये 5 उपाय करके तो देखें, पत्ते न सड़ने की गारंटी है

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment