Gardening Tips: कड़ाके की ठंड में भी नहीं सूखेगा अपराजिता, अपनाएं ये चंद टिप्स, हरे-भरे पौधे के साथ-साथ बढ़ेगी फूलों की संख्या

Gardening Tips: कड़ाके की ठंड में भी नहीं सूखेगा अपराजिता, अपनाएं ये चंद टिप्स, हरे-भरे पौधे के साथ-साथ बढ़ेगी फूलों की संख्या।

कड़ाके की ठंड में भी नहीं सूखेगा अपराजिता

सर्दियां (Winter season) शुरू होने के साथ अपराजिता का डोरमेंसी पीरियड भी शुरू हो जाता हैं। इस समय इसकी पत्तियाँ सूखकर गिरने लगती हैं। अगर इन कुछ टिप्स को फॉलो करें तो अपराजिता को सूखने से बचा सकते हैं :-

● सर्दियों में धूप ना निकलने के कारण अपराजिता का पौधा सूखने लगता हैं इसलिए जब भी धूप निकले पौधे को धूप जरूर दिखाये।

● इस समय पौधे में ज्यादा पानी ना डालें, नहीं तो इसकी जड़े सड़ भी सकती हैं। जब इसकी मिट्टी सूखी दिखाई दें तभी पानी डालें।

● इस समय पौधे में किसी प्रकार का फर्टिलाइजर या खाद का इस्तेमाल ना करें, नहीं तो पौधा सूख भी सकता हैं। इसकी जड़ों में फंगस ना लगे और पौधे को आवश्यक पोषक तत्व मिल सके इसके लिए मिट्टी में एक छोटा चम्मच पीसी हुई हल्दी डाले। हल्दी में एंटीसेफ्टिक एवं एंटीऑक्सिडेंट गुण होते हैं इसके अलावा इसमें पोटैशियम भी काफी अच्छे मात्रा में होता हैं। इसका इस्तेमाल 20-25 दिन पर बस एक बार ही करें।

यह भी पढ़े- चूहों की वजह से घटती है गेहूं की पैदावार, तो अभी करें 3 उपाय, चूहों की सात पुस्तें भी खेत से भाग जाएंगी

● अगर पौधे में फलियां बन रही हैं तो उनको तोड़कर अपने पास रख लीजिए ताकि अगले सीजन में इनको लगा सके। फलियों को तोड़ने का एक और फायदा हैं इससे पौधे की एनर्जी बच जायेगी और पौधा स्ट्रेस में नहीं जायेगा।

● सर्दियों में पौधे को ऐसे जगह रखें जहां इसे दिनभर की पूरी धूप तो मिल सके लेकिन रात की ओस से पौधा बचा रहे। ओस से इसकी पत्तियाँ पीली होने लगती हैं और पौधा सूखने लगता हैं।

● सर्दियों में पौधे की कटाई-छंटाई करने से बचे। अगर पत्तियाँ पीली होकर सूख रही हैं तो उनको समय-समय पर निकालते रहे।

जैसे ही फरवरी-मार्च का महीना शुरू होगा इनमें फिर से ग्रोथ स्टार्ट हो जाएगी। इस तरह आप अपराजिता के पौधे को सर्दियों में सूखने से बचा सकते हैं।

यह भी पढ़े- किसान खेतों में बनवाएं निजी नलकूप, सरकार दे रही 91 हजार रु तक की सब्सिडी, जानें पात्रता

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment