पशुओं के आसपास मच्छर-मक्खी हैं? तो उन्हें भगाने के लिए यह देसी जुगाड़ अपनाएँ। बिना खर्चे के मच्छरों और मक्खियों का होगा सफाया।
पशुओं के आसपास मच्छर और मक्खियाँ
पशुपालन में लाभ तभी है जब पशुओं का स्वास्थ्य अच्छा हो। लेकिन जैसा कि आप जानते हैं, बरसात अभी तक चल रही है। जगह-जगह पानी इकट्ठा होने के कारण मच्छरों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। मक्खियाँ भी पशुओं को काफी परेशान करती हैं। मच्छर और मक्खियों की अधिकता से पशु बीमार भी पड़ जाते हैं।
इसीलिए, यहां हम एक देसी जुगाड़ बताने जा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तो चलिए, आपको भी दिखाते हैं कि यह जुगाड़ क्या है।
मच्छर-मक्खी भगाने का देसी जुगाड़
मच्छर और मक्खी भगाने का जो तरीका बता रहे हैं, उसका इस्तेमाल रोजाना शाम के समय कर सकते हैं। इसके लिए जहाँ आपके पशु बंधे होते हैं, वहां पांच मिनट पंखा लगाना होगा। टेबल फैन या फिर फर्राटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। पंखे के पीछे नीम के पत्ते, कंडे (सूखी लकड़ियाँ) आदि जलाकर रखें, फिर पंखा चालू कर दें। पंखा पीछे से धुआं खींचकर पशुओं की ओर फेंकेगा। इससे धुआं तेजी से चारों ओर फैलेगा और मच्छर-मक्खी भाग जाएँगे।
यह उपाय रोजाना शाम और सुबह दोनों समय कर सकते हैं, क्योंकि मच्छर और मक्खियाँ इन ही समयों पर अधिक सक्रिय होते हैं। यदि गाय या भैंस पालते हैं तो दूध दुहने से पहले इस उपाय को जरूर करें।

मच्छर-मक्खी को पनपने से कैसे रोके
- यदि आपके इलाके में मच्छर और मक्खियाँ बहुत अधिक हैं, तो कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखें।
- जैसे कि पानी को इकट्ठा न होने दें।
- पशुओ के रहने वाले स्थान और उसके आस-पास साफ़-सफ़ाई बनाए रखें।
- सुबह-शाम नीम या कंडा आदि का धुआं करें।
- नीम के पत्तों को पानी में उबालकर, ठंडा करके छान लें और स्प्रे बोतल में भरकर उन स्थानों पर छिड़कें जहाँ मच्छर-मक्खी ज्यादा होते हैं।
- नीम का तेल भी उपयोग कर सकते हैं।
- घर के आसपास कचरा न इकट्ठा होने दें।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद












