फ्री में होगी खेत की सिंचाई और खाते में आएंगे पैसे, 30 लाख किसानों के खेतों में लगेंगे सोलर पंप, मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा

मुफ्त में खेत की सिंचाई के साथ-साथ किसान कमाई भी कर सकते हैं। जी हां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के किसानों को 30 लाख सोलर पंप देने क्या ऐलान किया हैं-

30 लाख किसानों को सोलर पंप

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार भी कई तरह की योजनाएं चला रही हैं। जिनसे उनकी आर्थिक मदद की जाती है। खेती किसानी में पानी के समय पर जरूरत पड़ती है। जिसके लिए सरकार कई तरह से सब्सिडी दे रही है। लेकिन अगर सोलर पंप की मदद से किसान सिंचाई करते हैं तो सिंचाई के साथ-साथ कमाई भी कर सकते हैं। यानी कि यहां पर दो फायदा होगा। जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का कहना है कि आने वाले 3 साल में सरकार प्रदेश के करीब 30 लाख किसानों को सोलर पंप का लाभ देगी। जिससे बिना डीजल और बिजली के सिंचाई की सुविधा मिलेगी।

फ्री की सिंचाई और कमाई

बिना बिजली या बिना डीजल के अगर किसान सिंचाई करेंगे तो सिर्फ सूर्य की रोशनी लेकर फ्री में सिंचाई कर पाएंगे और यह सोलर पंप से ही हो सकता है। लेकिन सरकार ने किसानों को कमाई का भी मौका दिया है। उस उत्पादित सोलर एनर्जी को सरकार खरीदेगी। जिससे कमाई भी होगी। इतना ही नहीं सरकार सस्ते में बिजली कनेक्शन भी दे रही है। ₹5 में बिजली का कनेक्शन मिल रहा है। जिससे अन्य सुविधाएं भी प्राप्त हो रही है।

30 लाख किसानों को सोलर पंप

यह भी पढ़े- दुधारू पशुओं को गंभीर बीमारी हो या उनकी मृत्यु, पशुपालक को पैसे देगी सरकार, 75% सब्सिडी लेकर उठाएं इस योजना का लाभ

लगातार बढ़ रही कृषि भूमि सिंचित क्षेत्र

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का कहना है कि सरकार सिंचाई पर पूरा ध्यान दे रही है। लगातार इस पर काम कर रही है। साल 2002 में प्रदेश में करीब 7 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित है। लेकिन आज की बात करें तो 55 लाख हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि सिंचित क्षेत्र में आती है। जिससे किसानों को समय पर पानी मिल रहा है। लेकिन कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर अभी किसानों को पानी की असुविधा आ रही है। लेकिन जल्द ही उन्हें सोलर पंप का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़े- चलता-फिरता सोलर पंप, फ्री में करेगा खेत की सिंचाई, 1 लाख 73 हजार रु सब्सिडी दे रही सरकार, जानिए क्या है ट्रॉली माउंटेड सोलर पंप

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद