चलता-फिरता सोलर पंप, फ्री में करेगा खेत की सिंचाई, 1 लाख 73 हजार रु सब्सिडी दे रही सरकार, जानिए क्या है ट्रॉली माउंटेड सोलर पंप

किसानों को सिंचाई के लिए अब पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। बल्कि बिना डीजल और बिजली के फ्री में खेत की सिंचाई होगी। चलिए जानें ट्रॉली माउंटेड सोलर पंप क्या है, जिस पर भारी सब्सिडी मिल रही है-

फ्री में होगी खेत की सिंचाई

खेत की सिंचाई करने के लिए अब किसानों को बिजली या डीजल पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। ना ही इन पर पैसे खर्च करने पड़ेंगे। बल्कि किसान मुफ्त में खेत की सिंचाई कर पाएंगे। क्योंकि आ गया है ट्रॉली माउंटेड सोलर पंप। यह कोई आम सोलर पंप नहीं है। बल्कि चलता फिरता सोलर पंप है। यह लाभ बुंदेलखंड के बांदा जिले के किसानों को मिल रहा है। जिसमें आपको बता दे की 21 ट्रॉली माउंटेड सोलर पंप किसानों को मिलेंगे, और वह अपने खेतों में मुफ्त में सिंचाई कर पाएंगे। चलिए आपको बताते हैं सब्सिडी के बारे में और आवेदन कहां कैसे करना है।

ट्रॉली माउंटेड सोलर पंप पर सब्सिडी

ट्रॉली माउंटेड सोलर पंप योजना के अंतर्गत किसानों को सरकार आर्थिक मदद दे रही है। ताकि वह अपने खेत में यह ट्रॉली माउंटेड सोलर पंप लगा सके। आपको बता दे कि इसमें ट्रॉली लगी होती है। जिसके कारण इसे एक जगह से दूसरे जगह पर किसान ले जा सकते हैं। जहां पर अच्छी धूप हो, वहां पर इसे रख कर चला सकते हैं। दूसरे खेतों में भी ले जा सकते हैं। पहले यह नियम था कि सोलर पंप एक जगह पर ही लगेगा और किसान उसका स्थान नहीं बदल सकते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं है। यह पंप एक जगह से दूसरे जगह पर लगा ले जा सकते हैं। क्योंकि ट्रॉली होती है और उसमें नीचे टायर लगे होते हैं।

इस पर सरकार कुल 1,73,229 रु की सब्सिडी दे रही है। जिसके बाद की किसानों को 79,186 रुपए खर्च करने होंगे। क्योंकि सोलर पंप की कीमत 1 लाख 71 हजार 716 रुपए है और ट्राली की कीमत 78,000 . जिसमें सोलर पंप पर सरकार 60% और ट्रॉली पर 90% सब्सिडी दे रही है। जिसके बाद किसानों को 24,9716 रुपए की लागत वाला यह ट्रॉली माउंटेड सोलर पंप सिर्फ 79186 रुपए में मिल रहा है। इसके बाद किसान के खेत की सिंचाई की लागत शून्य हो जाएगी।

यह भी पढ़े- किसानों की बढ़ेगी आमदनी, उत्पादन होगा अधिक, जाने सरकार की यूरिया गोल्ड खाद से किसानों को होने वाले फायदे

आवेदन कहां करें

अगर आप ट्रॉली माउंटेड सोलर पंप लगवाना चाहते हैं और बुंदेलखंड के बांदा जिले के रहने वाले हैं तो आपको बता दे की आवेदन के लिए किसान लघु सिंचाई विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं। लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा। इसलिए इच्छुक किसान जल्द से जल्द आवेदन करके लाभ ले सकते हैं। देरी होने पर यह ट्रॉली माउंटेन सोलर पंप हाथ से निकल सकता है।

यह भी पढ़े- अनपढ़ भी करेंगे लाखों रुपए की कमाई, यहां पर मिल रहा फ्री में प्रशिक्षण, रहने खाने और कपड़े के पूरी व्यवस्था, सिर्फ 10 दिन में मिलेगा प्रमाण पत्र

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद