1 एकड़ जमीन में लगा दें ये पौधा इसकी खेती से लाखों में होगी कमाई, बड़े पैमाने पर उत्पादन समेत होता है मुनाफा, जाने पौधे का नाम।
1 एकड़ जमीन में लगा दें ये पौधा
इस पौधे की खेती बहुत फायदे की साबित होती आ रही है। इसकी खेती को एक एकड़ जमीन में भी आराम से कर के अच्छा तगड़ा मुनाफा कमा सकते है। इस पौधे की पत्तियों से तरह-तरह की चीजें तैयार होती है जो बाजार में बहुत ज्यादा मात्रा में डिमांडिंग होती है। इस पौधे का बहुत ज्यादा महत्व होता है। इससे बनी चीजें बड़े पैमाने पर बिकती है। हम बात कर रहे है पचौली पौधे की खेती की पचौली पौधे की खेती बहुत फायदेमंद होती है तो चलिए जानते है पचौली की खेती कैसे होती है।
पचौली पौधे की खेती
अगर आप पचौली पौधे की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से सम्बंधित कुछ जरुरी बातें पता होनी चाहिए जिससे आपको इसकी खेती करते समय कोई परेशानी का समना न करना पड़े। सबसे पहले इसकी लंबी कटिंग लगाकर नर्सरी में इसके पौधे को तैयार किया जाता है। पचौली के पौधे को बीज के माध्यम से भी लगा सकते है। इसकी खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली, उपजाऊ, थोड़ी अम्लीय, गहरी दोमट मिट्टी की आवश्यकता होती है। पचौली के पौधे की देखभाल करने पर यह अच्छे तरह से पनपता है और इसे रोजाना पानी देने की आवश्यकता होती है।
कितना होगा मुनाफा
अगर आप पचौली की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत तगड़ा मुनाफा होगा क्योकि पचौली का तेल बहुत ज्यादा बिकता है। इसके तेल की डिमांड बाजार में बहुत अधिक देखने को मिलती है और सिर्फ तेल ही नहीं पचौली से इत्र, अगरबत्ती और धूपबत्ती जैसी अन्य चीजें भी बनती है जो बहुत फायदे की साबित होती है। पचौली से बनी चीजें बाजार में बहुत ज्यादा मात्रा में बिकती है। पचौली की खेती एक एकड़ में करते है तो आप कम से कम 1 से 2 लाख रूपए कमा सकते है।