खरीदनी पड़ जाएगी पैसे गिनने की मशीन, इस पेड़ को एक बार लगाए और जीवन भर लाखों रूपए कमाए, जाने कौन-सा पेड़ है।
खरीदनी पड़ जाएगी पैसे गिनने की मशीन
इस पेड़ को सिर्फ एक बार ज़मीन में लगाने से जिंदगी भर मोटी कमाई होती रहती है इसके फल-फूल लकड़ी सब बहुत काम की होती है। इसके फूलों से कई जीचें बनाई जाती है जो बाजार में बहुत ज्यादा डिमांडिंग होती है। इसकी खेती कर के आप लाखों रूपए कमा सकते है इसकी खेती बहुत ज्यादा फायदे की साबित होती है। इस पेड़ के फूल सेहत के लिए भी बहुत ज्यादा फायदेमंद होते है। हम बात कर रहे है महुआ के पेड़ की महुआ की खेती बहुत लाभ की होती है। तो चलिए जानते है इसकी खेती कैसे होती है।
महुआ की खेती कैसे करें
अगर आप महुआ की खेती करना चाहते है तो ये विचार आपका बहुत फायदे का है इसकी खेती करने के लिए अच्छी जल निकासी वाली गहरी दोमट मिट्टी उपयुक्त मानी जाती है। महुआ के पौधे बीज के माध्यम से लगाए जाते है इसके बेहतर विकास के लिए, रोपण के समय मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ, वर्मीकम्पोस्ट और गोबर की खाद मिलाना फायदेमंद होता है। इसका पेड़ 20 से 22 साल में महुआ देने लगता है। मार्च और अप्रैल के महीने में महुआ के फूल गिरने लगते है। महुआ के फूलों को एक-एक कर के जमीन में आराम से उठाना पड़ता है। महुआ के फूलों को इकठा कर के सुखाया जाता है।
कितना होगा मुनाफा
अगर आप महुआ की खेती करते है तो आपको महुआ की खेती से बहुत अच्छा मुनाफा होगा क्योकि महुआ बाजार में बहुत ज्यादा मात्रा में बिकता है। महुआ से कई जीचें बनकर बाजार में बहुत ज्यादा कीमत में बिकती है। महुआ की खेती कर के आप कम से कम 1 लाख रूपए कमा सकते है। महुआ को बाजार में बेचकर भी आप-खासी कमाई कर सकते है गांव के लोग महुआ को बाजार में बेच कर बहुत अच्छा मुनाफा कमा लेते है क्यूकि हरछठ की पूजा में महुआ का इस्तेमाल होता है जिससे बाजार में इसकी बिक्री बहुत अधिक मात्रा में होती है।