गमले में लगाएं चेरी टमाटर का पौधा, गर्मियों में खाली नहीं होगी जेब, जानें चेरी टमाटर लगाने का आसान तरीका

गर्मियों में बाजार में महंगी सब्जी खरीदने से बचना चाहते हैं तो चलिए आज जानते हैं चेरी टमाटर गमले में कैसे लगाएं-

चेरी टमाटर

चेरी टमाटर गमले में आसानी से लगाया जा सकता है। आजकल लोग किचन गार्डन में हरी सब्जियां उगाकर बाजार में पैसे देने से बच जाते हैं। चेरी टमाटर छोटा स्वादिष्ट और रसीला होता हैं। जिससे बाजार में उनकी मांग बनी रहती है, और कीमत भी अधिक रहती है तो चलिए आपको बताते हैं चेरी टमाटर गमले में कैसे लगाए हैं।

गमले में चेरी टमाटर कैसे लगाएं

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार चेरी टमाटर कैसे लगाएं जानें-

  • गमले में चेरी टमाटर लगाने के लिए सबसे पहले बढ़िया बीजों का चयन करना है। आपके पास दो विकल्प है हाइब्रिड और देसी, जो पसंद हो उसके बीज बाजार से ले सकते हैं, या नर्सरी से पौध लाकर लगा सकते हैं।
  • चेरी टमाटर लगाने के लिए बड़े आकार के गमले का चयन करें, जिसमें 12 और 15 इंच का गमला बेहतर होता है। ग्रो बैग में भी लगा सकते हैं या पुराने किसी कंटेनर या बोरी में लगा सकते हैं।
  • गमले में मिट्टी भरने से पहले जल निकासी की व्यवस्था बढ़िया करें। करीब 3-4 छेंद करके, उसपर पत्थर रखिए।
  • उसके बाद मिट्टी का मिश्रण तैयार करेंगे। जिसमें मिट्टी के साथ गोबर की खाद या वर्मी कंपोस्ट डाल सकते हैं।
  • बीजों से पौधा लगा रहे हैं तो एक सप्ताह में पौधे अंकुरित हो जाएंगे। पौधे जो 5 से 6 इंच के हो जाते हैं तो फिर उन्हें दूसरे गमले में लगा दे। एक गमले में एक या दो पौधा ही लगाए।

यह भी पढ़े- अमरूद के पौधे में फरवरी में डालें यह फ्री की खाद, हर डाली फलों से लद जाएगी, स्वादिष्ट ताजा फल घर में खाने को मिलेंगे

  • गमला उस जगह पर रखें जहां पर कम से कम चार-पांच घंटे की धूप रहती हो।
  • गर्मी में मिट्टी में पानी की नमी का ध्यान रखें। नहीं तो पौधे सूख सकते हैं।
  • पौधे के अच्छे विकास के लिए खरपतवार निकालते रहे समय-समय पर जैविक खाद डालें।
  • पौधे को सपोर्ट की जरूरत होती है। जिसके लिए लकड़ी का टांट बनाये। ताकि फलों की गुणवत्ता भी बेहतर हो।
  • टमाटर के पौधों में विभिन्न प्रकार कीट-रोगों की समस्या भी आती है। जिसके लिए समय पर निरीक्षण करते रहे। देखते रहे की क्या कोई पत्तियों में समस्या दिखाई दे रही है। फलों में कीटों का प्रकोप तो नहीं है अगर ऐसा कुछ समझ में आए तो नीम तेल या घर पर बने जैविक कीटनाशक का इस्तेमाल करके पौधों को बचाएं।
  • चेरी टमाटर की कई वैरायटी होती है जिनमें से कुछ वैरायटी 60-70 दिन तो कुछ 120-140 दिन में तैयार होती है।

यह भी पढ़े- प्याज के छिलके फेंकने के बजाय ऐसे करें इस्तेमाल, खाद का खर्चा होगा जीरो, पैदावार देख खुद को समझेंगे गार्डनिंग का हीरो

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद