प्याज के छिलके फेंकने के बजाय ऐसे करें इस्तेमाल, खाद का खर्चा होगा जीरो, पैदावार देख खुद को समझेंगे गार्डनिंग का हीरो

पैसे देकर खरीदी गई प्याज के छिलके भी इस्तेमाल में आ सकते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि होम गार्डनिंग में प्याज के छिलकों का किस तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं-

प्याज के छिलके की खाद के फायदे

प्याज के छिलकों से खाद बनाई जा सकती है, और इसका इस्तेमाल पौधों में करके कई तरह के फायदे लिए जा सकते हैं। आपको बता दे की प्याज के छिलके में पोटेशियम, कैल्शियम, तांबा, मैग्नीशियम और लोहा जैसे कई तरह के फायदेमंद तत्व होते हैं। जिनसे पौधों को पोषण मिलेगा। इसे पौधे में डालने से पौधे का विकास अच्छा होगा। फूल ज्यादा आएंगे, पौधे स्वस्थ रहेंगे, पौधों में कीड़ा लगने की समस्या भी नहीं आएगी, तब चलिए जानते हैं प्याज के छिलके से खाद कैसे बनाएं।

प्याज के छिलके की खाद

यह भी पढ़े- अमरूद के पौधे में फरवरी में डालें यह फ्री की खाद, हर डाली फलों से लद जाएगी, स्वादिष्ट ताजा फल घर में खाने को मिलेंगे

प्याज के छिलके से खाद कैसे बनाएं

प्याज के छिलके से खाद बनाने के कई तरीके हैं, जिसमें से एक सरल तरीका आपको नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार बताया गया है-

  • प्याज के छिलके से खाद बनाने के लिए सबसे पहले दो-तीन दिन तक प्याज के छिलकों को इकट्ठा कर लीजिए।
  • अगर आपने तीन या चार मोटे प्याज के छिलके लिए हैं तो उन्हें 1 लीटर पानी में भिगोकर रखें।
  • लगभग 24 या 48 घंटे के लिए आपको इन्हें ढक कर छांव वाली जगह पर रखना है।
  • इसके बाद दूसरा कंटेनर लेना है और उसमें इसे छानना है।
  • इस घोल को 10 या 15 दिन के लिए अब डब्बे में भरकर रख सकते हैं, और धीरे-धीरे पानी के साथ पौधों को बीच-बीच में दे सकते हैं।

होम गार्डनिंग के खर्चे को बचाना चाहते हैं तो हमारे साथ जुड़े रहे, हम समय-समय पर आपको इस तरह की फ्री की खाद की जानकारी देते रहते हैं, जिनसे पौधे को पोषण दिया जा सकता है।

यह भी पढ़े- नींबू के पौधे की मिट्टी में रसोई में रखी 1 चम्मच यह चीज डालें, सैकड़ो फलों से लद जाएगा पौधा, एक भी फूल नहीं गिरेंगे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद